हेमा मालिनी ने जताई मंत्री बनने की चाहत
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश की मथुरा लोकसभा सीट पर एक बार फिर बॉलीवुड अभिनेत्री हेमा मालिनी ने जीत दर्ज की है। इस बार उनका मुकाबला राष्ट्रीय लोक दल के उम्मीदवार कुंवर नरेंद्र सिंह से था। हेमा मालिनी ने नरेंद्र को 2 लाख 93 हजार 471 वोटों से हराया। हेमा ने कहा कि चुनाव से पहले वे थोड़ा डर रही थीं हालांकि उन्हें अपनी जीत पर पूरा भरोसा था। इस बीच इशारों में उन्होंने मौका मिलने पर बनने की बात से इंकार नहीं किया हैं।
हेमा मालिनी ने मथुरावासियों से उन्हें जिताने के लिए आभार प्रकट किया। उन्हें ट्वीट कर लिखा,’ मैं सभी मथुरावासियों को मुझे दोबारा सांसद चुनने के लिए आभार प्रकट करना चाहती हूं। उन्होंने मुझे प्यार दिया है और पिछले पांच सालों में मेरे काम की सराहना की है। साथ ही मैं सभी सरकारी अधिकारियों और पुलिस प्रशासन का भी विशेष आभार प्रकट करना चाहती हूं।’
एक इंटरव्यू के दौरान जब उनसे सवाल किया गया कि दोबारा सांसद बनने के बाद क्या उन्हें मोदी के मंत्रिमंडल में जगह मिलेगी? इस पर उन्होंने जवाब दिया कि अगर उन्हें मौका दिया गया तो वे जरुर मंत्री बनना चाहेंगी।
बॉलिवुड अभिनेत्री हेमा मालिनी ने साल 2014 में अपने राजनीतिक सफर का आगाज किया था। उन्होंने पिछली बार भी मथुरा सीट से चुनाव लड़ा था और भारी मतों से जीत दर्ज की थी। बता दें इस बार सनी देओल ने भी गुरदासपुर सीट से चुनाव लड़ा था।
हेमा मालिनी को उनकी तस्वीरों के लिए कई बार सोशल मीडिया पर ट्रोल भी किया गया था। चुनाव प्रचार के दौरान उन्हें ट्रैक्टर चलाते हुए और गेहूं के खेत में भी देखा गया था।