मध्य प्रदेश में नकुलनाथ ने बचाई कांग्रेस की लाज
नई दिल्ली: मध्य प्रदेश लोकसभा चुनाव नतीजों के इंतजार की घड़िया खत्म हो हो गई हैं। 29 लोकसभा सीटों के लिए मतगणना 23 मई को सुबह आठ बजे शुरू हुई और दोपहर तक तस्वीर साफ हो गई। भारतीय जनता पार्टी 28 लोकसभा सीटों पर आगे है। कांग्रेस के खाते में सिर्फ छिंदवाड़ा सीट आती दिख रही है जहां से नकुलनाथ चुनाव लड़ रहे हैं।
हाल में विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करने वाली कांग्रेस पार्टी के लिए एग्जिट पोल बड़ा झटका हैं। माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव के नतीजे मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार के लिए खतरा साबित हो सकते हैं। 2014 लोकसभा चुनाव की मोदी लहर में बीजेपी ने 27 सीटों पर जीत दर्ज की थी जबकि कांग्रेस के हिस्से सिर्फ दो सीटें आई थी। छिंदवाड़ा से कमलनाथ और गुना से ज्योतिरादित्य सिंधिया जीते थे।