लखनऊ: आलमबाग में नानक प्याऊ सेवा की शुरुआत
लखनऊ : सी0ओ0 आलमबाग लखनऊ संजीव सिन्हा द्वारा लोगो को अपने हाथों से पानी पिला कर प्याऊ सेवा की शुरुआत आज आलमबाग चौराहे पर की गई है। प्याऊ सेवा में निरंतर एक व्यक्ति हर रोज लोगो को घड़े का ठंडा पानी पिलायेगा एवं उसके साथ गुड़ की सेवा भी निरंतर की जाएगी ताकि ठंडे पानी के साथ मीठा गुड़ की भी सेवा की जा सके। इस सेवा का उद्देश्य गुरुनानक देव जी के 550 साल में लोगो को प्याऊ सेवा के माध्यम से गुरु का प्रसाद एवं आशीर्वाद प्रदान किया जा सके।
प्याऊ सेवा शहर के 1090 चौराहा, हजरतगंज चौराहा, कालीदासमार्ग चौराहा एवं आलमबाग चौराहा पर शुरू की गई है। आने वाले समय मे आप सभी लोगो के सहयोग से जल्द ही केसरबाग चौराहा, चौक चौराहा एवं कपूरथला चौराहा पर यह सेवा शुरू की जाएगी। इस सेवा में बहुत से लोगो ने अपना योगदान दिया है जिसमे JJ BAKERS, NDBG GROUP, CARE EDUCATIONAL TRUST, DREAMZ INFRA VENTURES, Sadbhavna Samiti, St.Meera's Inter College, Raj & Raj restaurant, Hemkunt Tyres, New Manjeet Caters.
आज के कार्यक्रम में उम्मीद संस्था से बलबीर सिंह मान, आराधना सिंह, रमेश वर्मा एवं एबर्ट जी, जोगिंदर सिंह , रातपाल सिंह गोल्डी , सोनू सिंह , हरदीप सिंह सरला जी, हरमिंदर सिंह , परमजीत सिंह , मंजीत सिंह , जसबीर सिंह गांधी , विवेक जी, अमित कुमार , अमित श्रीवास्तव , बॉबी गांधी, राम कृष्ण , श्रीमती बीनू आदि मौजूद रहे।