गोदरेज सिक्योरिटी सॉल्यूशंस नये होम सिक्योरिटी उत्पादों के साथ टियर II बाजारों में अपनी उपस्थिति को दोगुना करेगा
सिक्योरिटी सॉल्यूशंस उपलब्ध कराने वाली भारत की एक प्रमुख कंपनी गोदरेज सिक्योरिटी सॉल्यूशंस (जीएसएस) टियर II बाजारों में अपनी खुदरा उपस्थिति का विस्तार करेगी। कंपनी की योजना आगामी तिमाही में अपने नये होम सिक्योरिटी उत्पादों को लॉन्च करने की है। प्रमुख सिक्योरिटी समाधान प्रदाता वित्त वर्ष 2020 तक देश भर के 250 जिलों में अपनी उपस्थिति का विस्तार करेगी। इसके द्वारा तकनीकी रूप से उन्नत होम सेफ्स, पर्सनल लॉकर्स और इलेक्ट्रॉनिक होम सिक्योरिटी सॉल्यूशंस पर फोकस किया जा रहा है। वर्तमान में कंपनी के आउटलेट्स 110 जिलों में स्थित हैं। कंपनी की समूचे भारत में विभिन्न रिटेल फॉर्मेट्स जैसे कि एप्लायंसेज, फर्नीचर और हार्डवेयर आउटलेट्स के मौजूदा 7000 रिटेल काउंटर्स में 1000 आउटलेट्स और जोड़ने की योजना है। इसके लिये चार प्रमुख महानगरों और मिनी-मेट्रो शहरों में विस्तार के साथ टियर 2 और 3 शहर प्राथमिक बाजार हैं। लखनऊ गोदरेज सिक्योरिटी सॉल्यूशंस के लिये एक प्रमुख फोकस बाजार है, क्योंकि यह उत्तर प्रदेश का एक प्रमुख केन्द्र है। अपनी उपस्थिति का विस्तार करने का एक महत्वपूर्ण कदम संगठन द्वारा संचालित इसके हालिया सर्वेक्षण ‘इंडिया‘ज सिक्योरिटी क्वोशेंट‘ के साथ जुड़ा हुआ है। इसमें भारतीय घरों में सुरक्षा की तैयारियों में खामी का खुलासा हुआ है। अध्ययन में यह पाया गया है कि चोर खासतौर से उन खाली घरों को टार्गेट करते हैं, जिनके लिये उनका मानना होता है कि वहां पर सुरक्षा के उपाय कमजोर हैं और लोगों द्वारा की गई लापरवाहीपूर्ण गलतियां उनके घरों की सुरक्षा को खतरे में डाल देती है। अन्य शहरों के मुकाबले में, लखनऊ ने घर की सुरक्षा की अधिक तैयारियों को दिखाया है। लखनऊ में एक तिहाई से अधिक प्रतिसादी 30-45 मिनट के लिये अपने घर से बाहर निकलते समय अपने सिक्योरिटी अलार्म को ऑन कर देते हैं। हालांकि, लखनऊवासी अपने ई-कॉमर्स डिलीवरीज के लिये पड़ोसियों और वॉचमैन पर काफी भरोसा (53.5%) भी करते हैं। यह सब इस तरह की घटनाओं को प्रत्यक्ष तौर पर प्रबंधित करने के लागत प्रभावी एवं सीधे-सरल समाधानों की उपलब्धता के बावजूद है। ‘इंडिया‘ज केयरलेस क्वोशेंट‘ सर्वे के नतीजों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये मेहरनोश पिठावाला, वाइस प्रेसिडेंट और ग्लोबल हेड- मार्केटिंग, सेल्स एंड इनोवेशन, गोदरेज सिक्योरिटी सॉल्यूशंस एंड सिस्टम्स ने कहा, ‘‘हमारा हमेशा से ही मानना रहा है कि सुरक्षा के पांरपरिक उपायों (दोस्तों एवं पड़ोसियों पर भरोसे सहित) को डिजिटल/नये जमाने के तकनीक आधारित सिक्योरिटी सॉल्यूशंस के साथ मिलाया जाना चाहिये, ताकि आप अपराधियों से एक कदम आगे रह पायें। गोदरेज सिक्योरिटी सॉल्यूशंस में हमने हमेशा ही नये, प्रभावी एवं इस्तेमाल में आसान समाधानों को उपलब्ध कराने के लिये खुद को नया बनाने पर जोर दिया है। इस तरह हम न सिर्फ ग्राहकों को ‘मानसिक सुकून’ प्रदान कर रहे हैं, बल्कि कई मामलों में दोस्तों एवं पड़ोसियों के साथ उनके संबंधों को भी बेहतर बना रहे हैं, जिन पर आपके घरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिये भरोसा करने की जरूरत नहीं है। रिसर्च रिपोर्ट में घरों एवं बहुमूल्य सामानों की सुरक्षा के नजरिये से भारत के घरों में अपनाई जाने वाले कुछ सर्वश्रेष्ठ और लापरवाहीपूर्ण उपायों का खुलासा हुआ है। होम सेफ्स की एक व्यापक रेंज के अतिरिक्त, गोदरेज के होम सिक्योरिटी रेंज में कई अन्य खोजपरक उत्पाद शामिल हैं, जैसे कि वाइफाइ एनैबल्ड होम कैमरे-ईवीई सीरीज और सीथ्र प्रो-वीडियो डोर फोन। ये सभी उत्पाद सभी उम्र और पृष्ठभूमि के यूजर्स के लिये सुलभ हैं और देश भर के 110 डायरेक्ट डिस्ट्रीब्यूटर्स के पास उपलब्ध हैं।