एग्जिट पोल के नतीजे देख गदगद दिखे योगी
गोरखपुर: मतदान खत्म होने के बाद जब शाम में न्यूज चैनलों पर एग्जिट पोल के नतीजे आने शुरू हुए तो गोरखनाथ मंदिर के पीठाधीश्वर कक्ष में बैठे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुस्करा उठे। उन्होंने साथ बैठे लोगों से कहा कि मैं तो पहले ही कह रहा था कि एक बार फिर मोदी सरकार बनेगी। यूपी में भी भाजपा और एनडीए का प्रदर्शन अच्छा रहेगा। 60 से अधिक सीटें जीतेंगे।
सीएम मतदान करने के बाद मंदिर लौटे और पीठाधीश्वर कक्ष में बैठ गए। सूत्रों के अनुसार वे गोरखपुर लोकसभा क्षेत्र के विधानसभावार आंकड़े एवं प्रदेश की 13 लोकसभा सीटों से हर दो घंटे पर आने वाले मतदान प्रतिशत के आंकड़े का अध्ययन कर रहे थे। जैसे-जैसे मतदान प्रतिशत बढ़ रहा था उनके चेहरे पर चमक भी बढ़ रही थी। एग्जिट पोल के नतीजे आने के बाद उन्होंने कहा कि केंद्र एवं प्रदेश सरकार की लाभार्थीपरक योजनाओं का लाभ भाजपा को मिला है। उम्मीद है कि मंगलवार को सीएम लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे।
मतदान खत्म होने बाद भाजपा सांसद प्रवीण निषाद मुख्यमंत्री से मुलाकात करने के लिए गोरखनाथ मंदिर पहुंचे। उन्होंने चुनाव प्रचार में अपने द्वारा उठाए गए कदमों की जानकारी देते हुए कहा कि गोरखपुर जनपद की दोनों सीटों पर भाजपा जीतेगी। उन्होंने मतगणना के दिन के इंतजाम पर भी चर्चा की।