एसबीआई योनो ने श्री श्री तत्व के साथ रणनीतिक साझेदारी
भारतीय स्टेट बैंक ने आर्ट ऑफ़ लिविंग की एफएमसीजी शाखा – श्री श्री तत्व के साथ रणनीतिक साझेदारी की घोषणा की। इस साझीदारी के तहत, योनो के उपयोगकर्ता श्री श्री तत्व द्वाारा उपलब्ध कराये जाने वाले 350 से अधिक उत्पादों जैसे-खाद्य पदार्थ, पर्सनल केयर, हेल्थकेयर, होमकेयर, ठल्व्ळप् अपैरल्स और शंकरा स्किनकेयर प्रोडक्ट्स की संपूर्ण रेंज पर 15 प्रतिशत छूट प्राप्त कर सकते
साझेदारी की घोषणा करते हुए, एसबीआई के चेयरमैन, रजनीश् कुमार ने कहा, ‘‘मुझे योनो पर श्री श्री तत्व के साथ हमारी रणनीतिक साझेदारी की घोषणा करने की बेहद खुशी है। श्री श्री तत्व, आर्गेनिक , वेलनेस एवं आयुर्वेदिक क्षेत्रों में प्रोडक्ट पोर्टफोलियो के साथ योनो के ऑन लाइन मार्केट-प्लेस को अधिक समृद्ध बनायेेगा और एसबीआई के ग्राहकों को शानदार खरीदारी अनुभव प्रदान करेगा।
उन्होंने आगे बताया, ‘‘वर्तमान में, योनो के ग्राहकों की संख्या 8 मिलियन से अधिक है और लाखों की संख्या में लोग हर रोज लाॅगिन करते हैं। योनो के साथ, भारतीय स्टेट बैंक विश्वस्तरीय डिजिटल बैंकिंग एवं लाइफस्टाइल अनुभव प्रदान करते रहने के लिए संकल्पित है और इस तरह की साझेदारियां इस बात की सबूत हैं।
इस अवसर पर टिप्पणी करते हुए, अरविंद वर्चस्वी, प्रबंध निदेशक, श्री श्री तत्व ने कहा, ‘‘हमें भारतीय स्टेट बैंक से जुड़ने की खुशी है। भारत के सबसे बड़े बैंक के रूप में, बैंक का योनो एप्लिकेशन हमें अपने गुणवत्तापूर्ण उत्पादों की रेंज के साथ अधिकाधिक लोगों तक पहंुचने के लिए शानदार अवसर प्रदान करता है। आज, भारतीय स्टेट बैंक के साथ हमारे नये रिश्ते की शुरूआत है। हमें एक साथ मिलकर घनिष्ठतापूर्वक काम करने की प्रतीक्षा है ताकि दीर्घकालिक एवं लाभप्रद साझेदारी सुनिश्चित हो सके।’’