पाकिस्तान टीम पर बोझ बनते जा रहे हैं कप्तान सरफ़राज़, बाबर है सेल्फिश
लंदन: विश्व कप से ठीक पहले पाकिस्तानी क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की वनडे सीरीज के चौथे ही मैच में गंवा दी। सीरीज का पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था। इसके बाद खेले गए तीनों मैचों में पाकिस्तानी टीम को शानदार बल्लेबाजी करने के बाद हार का सामना करना पड़ा है। पाकिस्तानी टीम के साथ ये पहली बार हुआ है कि लगातार तीन मैचों में 340 रन से ज्यादा का स्कोर करने के बावजूद उसे हार का सामना करना पड़ा हो। पाकिस्तानी के टॉप ऑर्डर के शानदार खेल पर इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने तीनों बार पानी फेर दिया। इस तरह पाकिस्तान लगातार 9 मैचों में जीत से महरूम रहना पड़ा है।
पाकिस्तान की टीम के खिलाड़ियों ने एक रोचक रिकॉर्ड साल 2019 में बनाया है। उसके खिलाड़ियों ने इस साल खेले 14 मैचों में 9 शतक जड़े हैं जो कि अन्य टीमों की तुलना में सबसे ज्यादा हैं। लेकिन इस दौरान पाकिस्तानी टीम को साल 2019 में केवल 2 मैचों में जीत हासिल हुई है। उसका जीत प्रतिशत विश्व कप में भाग ले रही टीमों में श्रीलंका को छोड़कर सबसे खराब है। साल 2019 का ये रिकॉर्ड उसके लिए विश्व कप के दौरान भारी पड़ सकता है। क्योंकि इससे पहले यूएई में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 5-0 से मात दी थी। अब इंग्लैंड के खिलाफ भी वह व्हॉइट वॉश की कगार पर है।
पाकिस्तानी टीम के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज तो फॉर्म में हैं। लेकिन अंतिम ओवरों में तेजी से रन न बना पाना उसके लिए लगातार परेशानी का सबब बन रहा है। ऐसे में पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद ही टीम के लिए परेशानी का सबब बनते जा रहे हैं। सरफराज टीम के लिए रन तो बना रहे हैं लेकिन वो बड़े शॉट्स खेलने में नाकाम रहे हैं। सरफराज की पिछली 16 पारियों के रिकॉर्ड पर नजर डाली जाए तो वो 352 गेंदों में एक भी छक्का नहीं जड़ सके हैं। ऐसे में स्लॉग ओवर्स में बनने वाले कम रन ही पाकिस्तान की हार-जीत निर्धारित कर रहे हैं। ऐसे में कप्तान ही टीम के लिए गले की हड्डी बन गए हैं जिन्हें न तो उगला जा सकता है और न ही निगला। पाकिस्तान को विश्वकप में शानदार प्रदर्शन करने के लिए इस समस्या का समाधान ढूंढना ही होगा। उधर पाकिस्तान टीम के बल्लेबाज़ बाबर आज़म के बल्ले से रन तो निकल रहे हैं मगर उनकी बल्लेबाज़ी से हमेशा यह लगा कि वह टीम के लिए नहीं अपने लिए खेलते हैं इसी वजह कई अवसरों पर उनकी धीमी बल्लेबाज़ी टीम को वांछित स्कोर तक नहीं पहुंचा पाती, चौथे मैच में हार पर पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर रमीज़ राजा ने साफ़ तौर पाकिस्तान को वांछित स्कोर तक न पहुँचने के लिए बाबर आज़म को ज़िम्मेदार बताया|
पाकिस्तान टीम के लिए ले से भटकी उसकी गेंदबाज़ी भी चिंता का विषय बनी हुई है | शृंखला में अबतक हुए मैचों से यह तो साफ़ ज़ाहिर हो चूका है कि विश्व कप में ऐसी ही पाटा पिचें मिलेंगी जिनपर बल्लेबाज़ों की बादशाहत होगी, ऐसे गेंदबाज़ों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है| पाकिस्तान ने अभी तक गेंदबाज़ी के सभी कॉम्बिनेशन आज़मा लिए हैं मगर सभी नाकाम रहे हैं ऐसे में टीम के थिंक टैंक को इस बारे में गंभीरता से सोचना होगा और पाटा पिचों पर एक रणनीति बनाकर गेंदबाज़ी करनी होगी|