केजरीवाल का गर्वनेंस मॉडल दिल्ली को पसंद नहीं
नई दिल्ली: दिल्ली में चुनाव खत्म हो चुके हैं। इसके नतीजें 23 मई को आने वाले हैं। ऐसे में सभी राजनैतिक पार्टियां अलग-अलग दावे कर रही है। इसी बीच आखिरी समय में मुस्लिम वोटर कांग्रेस के पाले में चले जाने केजरीवाल के इस बयान पर दिल्ली की पूर्व सीएम और कांग्रेस उम्मीदवार शीला दीक्षित पलटवार किया।
उन्होंने कहा 'पता नहीं केजरीवाल क्या कहने की कोशिश कर रहे हैं। हर किसी को अपना वोट देने का अधिकार है। दिल्ली के लोग न तो इनका गर्वनेंस मॉडल समझ पाए हैं न ही लोग इसे पसंद करते हैं।'
बता दें कि इंडियन एक्सप्रेस को इंटरव्यू देते हुए केजरीवाल ने कहा, 'वोटिंग से एक रात पहले जो हुआ। हम लोग पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि आखिर हुआ क्या है। पूरा का पूरा मुस्लिम वोट जो है वो कांग्रेस को शिफ्ट हो गया। ये 12-13 प्रतिशत हैं।' इसके साथ ही अगले साल दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव के बारे में केजरीवाल जीत की उम्मीद जताते हुए कहा, 'दिल्ली में काम बोलता है। लोग हमें हमारे काम के आधार पर वोट देंगे।'
बता दें कि दिल्ली की सात लोकसभा सीटों पर 12 मई को मतदान हुए थे। मतगणना 23 मई को होगी। आम आदमी पार्टी ने कहा है कि वो मोदी-शाह के खिलाफ किसी भी पार्टी को समर्थन देने के लिए तैयार हैं लेकिन उनकी एक ही शर्त होगी, दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा।