अखिलेश-मायावती से मिले चंद्रबाबू नायडू
नई दिल्ली: आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने आंध्र प्रदेश प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू ने शनिवार को लखनऊ में बीएसपी प्रमुख मायावती से मुलाकात की. इससे पहले उन्होंने समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव से भी मुलाकात की थी. 23 मई को आने वाले चुनावी नतीजे को ध्यान में रखते हुए इस मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है. बता दें कि चंद्रबाबू नायडू ने इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से भी मुलाकात की थी. नायडू ने एनसीपी प्रमुख शरद पवार से भी मुलाकात की. बता दें कि चंद्रबाबू नायडू लोकसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद बनने वाली संभावनाओं को लेकर विभिन्न पार्टियों के शीर्ष नेताओं से मिल रहे हैं.
गौरतलब है कि चंद्रबाबू नायडू ने शुक्रवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाक़ात की थी. इस दौरान मनीष सिसोदिया भी मौजूद थे. माना जा रहा है कि तीसरे मोर्चे को बनाने के लिए कांग्रेस की ओर से कोशिश तेज हो गई है और इसी सिलसिले में नेताओं के मिलना हो रहा है. कांग्रेस ने शुक्रवार को कहा कि वह एक प्रगतिशील और धर्मनिरपेक्ष सरकार के गठन को लेकर प्रतिबद्ध है और गठबंधन का नेतृत्व करने के लिए तैयार है. गौरतलब है कि एक दिन पहले ही पार्टी के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा था कि यदि कांग्रेस सबसे बड़े दल के रूप में उभरती है, तो तब भी उसे किसी क्षेत्रीय नेता का समर्थन करने से कोई गुरेज नहीं होगा.