रावण भी प्रायश्चित करने “महादेव” की शरण में गया था: आचार्य प्रमोद कृष्णम
लखनऊ: लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजे आने से पांच दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार (18 मई) को उत्तराखंड के उच्च गढ़वाल हिमालयी क्षेत्र में स्थित 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक विश्वप्रसिद्ध बाबा केदारनाथ के दर्शन किये और निकटवर्ती पहाडी की एक गुफा में ध्यान साधना की। उनकी इस साधना पर लखनऊ से कांग्रेस प्रत्याशी आचार्य प्रमोद ने तंज किया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “पाप करने के बाद ‘रावण’ भी ‘प्रायश्चित’ करने के लिये ‘महादेव’ की शरण में गया था, परन्तु……पुनः कृपा प्राप्त नहीं कर सका…हर हर ‘महादेव’ घर घर ‘महादेव’।” उन्होंने एक और ट्वीट किया, “23 मई के बाद तो जाना ही था, मगर ‘प्रभु’ आप तो ‘5’ दिन पहले ही “वैराग्य” को उपलब्ध हो गये।” इससे पहले उन्होंने ट्वीट किया था, “मोदी जी ‘केदारनाथ’ और अमित शाह ‘सोमनाथ’ और ‘बेचारी’ अयोध्या…बार बार ‘सरकार’ बनवाने के बाद भी सूनी सूनी, एक बार वहाँ भी चले जाते, तो क्या ‘बिगड़’ जाता।”