मायावती ने कहा- मैं मोदी से बेहतर प्रधानमंत्री बनूंगी
नई दिल्ली: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की सुप्रीमो मायावती ने कहा है कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बेहतर पीएम साबित होंगी। पीएम पद की दावेदारी पर चुप्पी साधने वाली मायावती ने लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण के मतदान और विपक्ष की बैठक से पहले देश के शीर्ष पद के लिए अपनी इच्छा जाहिर कर दी है।
उन्होंने कहा ‘उत्तर प्रदेश की चार बार मुख्यमंत्री रही हूं। मैंने लखनऊ के लिए शानादार काम किया। मेरी छवि एकदम साफ-सुथरी नेता की है। अपने कार्यकाल के दौरान मैंने कानून-व्यवस्था को बनाए रखा। मेरे कार्यकाल में ही यूपी विकास के पथ पर आगे बढ़ा। वहीं नरेंद्र मोदी लंबे समय तक गुजरात के मुख्यमंत्री रहे लेकिन उनके कार्यकाल में सांप्रदायिक संघर्ष देखने को मिले जो कि देश के इतिहास में एक काला धब्बा है। वह राजधर्म निभाने में असफल रहे इसलिए न तो वह सीएम पद के लिए फिट हैं और न ही पीएम पद के लिए।’
पीएम मोदी द्वारा उन्हें ‘दौलत के बेटी’ कहने पर मायावती ने कहा ‘उनके इस तरह के बयानों साफ पता चलता है कि उनकी मानसिकता दलित विरोधी है। वह नहीं चाहते कि दलित समाज के लोगों का विकास हो। पूरा देश जानता है कि सबसे ज्यादा भ्रष्ट लोग बीजेपी में भरे हुए हैं।’
यह पहली बार है जब मायावाती ने खुद को पीएम पद का दावेदार बताया है। एनसीपी चीफ शरद पवार और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव इस पद के लिए उनके नाम का समर्थन कर चुके हैं। शरद यादव ने कहा था कि मायावती और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पीएम पद के लिए अच्छे विकल्प साबित होंगे। जबकि अखिलेशा ने कहा है कि वह मायावती को पीएम बनता देख खुश होंगे और वह मुझे उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनते हुए देख खुश होंगी।