राज्य की चिकित्सा सेवा के मिलेगी नई पहचान: डा. संजय श्रीवास्तव
लखनऊ: राजधानी में जब लगातार प्राइवेट अस्तपतालो पर उंगलियां उठ रही हो उस दौरान गोमतीनगर के विभूतिखंड स्थित रेडियस अस्तपताल अपने अच्छे इलाज, सुविधा और मरीजों के साथ अच्छे बर्ताव के लिये न केवल सम्मानित किया गया बल्कि उसे एनएबीएच की भी मान्यता मिली है।
रेडियस ज्वाइंट सर्जरी हॉस्पिटल के सीनियर कंसल्टेंट डा0 संजय श्रीवास्तव ने बताया कि अस्तपताल को नेशनल एक्रिडेशन बोर्ड फॉर हॉस्पिटल एंड हेल्थ केयर प्रोवाइडर्स (एनएबीएच) की मान्यता मिल गई है। एनएबीएच की मान्यता देश के सिर्फ कुछ चुनिंदा अस्पतालों को ही प्राप्त है। डा. श्रीवास्तव ने कहा कि हॉस्पिटल को आर्थोपेडिक में एनएबीएच की फुल एक्रिडेशन की मान्यता मिलने से हमें काफी खुशी मिलि है। राज्य के कुछ ही अस्तपतालों को ही ये मान्यता मिलि है। इससे राष्ट्रीय स्तर पर राज्य की चिकित्सा सेवा को पहचान मिलेगी। डा. रूपाली श्रीवास्तव ने कहा कि टीम की कड़ी मेहनत से रेडियस अब सुपरस्पेशलिटी ज्वांइट सर्जरी अस्तपताल बन गया है। संयुक्त सर्जरी और प्रतिस्थापन की उच्चतम गुणवत्ता प्रदान करने के लिये राष्ट्रीय मान्यता प्राप्त करना हमारे लिये गर्व का क्षण है और हम अच्छी गुणवत्ता देखभाल और उपचार के साथ अपने रोगियों की सेवा करते रहेंगे। गौरतलब है कि क्वॉलिटी काउंसिल ऑफ इंडिया से संबद्ध एनएबीएच स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े संस्थानों को उत्कृष्ट सेवाओं,गुणवत्ता और कड़े मापदंडो पर खरा उतरने के बाद यह सर्टिफिकेट देता है। इसके तहत कुल बिंदुओं का पालन किया जाता है। अस्तपताल में कई कमेटियां का गठन होता है। ये कमेटियां अस्तपताल में मरीजों के अधिकार, उनकी देखभाल, संक्रमण नियंत्रण की व्यवस्था समेत 516 बिंदुओ पर नजर रखती है