पटना में राहुल के रोड शो में उमड़ा जनसैलाब
पटना : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी और कांग्रेस प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा के रोड शो में अपना समर्थन जताने के लिए आज भारी जनसमूह पटना की सड़कों पर उमड़ा। राहुल गांधी बिहार के पटना में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे। इस दौरान राहुल ने कहा, ' जैसे ट्रैक्टर में डीजल डाला जाता है वैसे ही न्याय योजना हिंदुस्तान के अर्थव्यवस्था के इंजन में डीजल की तरह होगी। हम डीजल डालेंगे, चाभी घुमाएंगे और हिंदुस्तान की अर्थव्यवस्था फिर से चालू हो जाएगी, लोगों को रोजगार मिलेगा।' बता दें कि राहुल गांधी विभिन्न मंचों से कहते रहे हैं कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने नोटबंदी और जीएसटी लागू कर देश के युवाओं से रोजगार छिना है साथ ही छोटे और लघु उघोगों को बंद करा दिया है।
गौरतलब है कि कांग्रेस पार्टी लगातार इस योजना को लेकर जनता के बीच जा रही है। कांग्रेस चीफ राहुल गांधी हर मंच से कह रहे हैं कि न्याय योजना हिंदुस्तान के गरीबी पर सर्जिकल स्ट्राइक है। इसके लागू हो जाने के बाद लोगों को फिर से रोजगार उपलब्ध हो जाएगा। बता दें कि कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में कहा था कि अगर पार्टी सरकार में दोबारा वापसी करती है तो वह न्याय योजना लागू करेगी जिसके तहत देश के 5 करोड़ गरीब परिवार को हर साल 72 हजार रूपए दिए जाएंगे। यह पैसा सीधा घर की महिला के बैंक खाते में सीधे पहुंचेगा।