नई दिल्ली: अभिनेता से राजनेता बने कमल हासन पर चुनाव प्रचार के दौरान चप्पल फेंकी गई। वह तमिलनाडु के मदुरई के तिरूपुरकुंदरम विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार कर रहे थे। उन्होंने तीन दिन पहले महात्म गांधी के हत्यारे नाथुराम गोडसे को आजाद भारत का पहला हिंदू आतंकी करार दिया था।

चप्पल फेंकने के आरोप में बीजेपी और हनुमान सेना के कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है। उनपर चप्पल तब फेंकी गई जब वह मंच पर जनता को संबोधित कर रहे थे। हालांकि चप्पल उन्हें नहीं लगी और वह भीड़ पर ही गिर गई।

दरअसल कमल हसन ने अरावाकुरुची विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के दौरान कहा कि ‘मैं ऐसा इसलिए नहीं बोल रहा हूं कि यह मुसलमान बहुल इलाका है, बल्कि मैं यह बात गांधी की प्रतिमा के सामने बोल रहा हूं। आजाद भारत का पहला आतंकवादी हिन्दू था और उसका नाम नाथूराम गोडसे है। वहीं से इसकी (आतंकवाद) शुरुआत हुई।’

बता दें कि तिरूपुरकुंदरम और अरावाकुरुची विधानसभा सीट पर रविवार को उपचुनाव के तहत मतदान किया जाना है। हासन राज्य इन सीटों पर जमकर प्रचार कर रहे हैं। हासन की पार्टी मक्कल निधि माईम पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ रही है। कमल हासन पर मंगलवार (14 मई 2019) उनके इस बयान पर अरावाकुरुची में शिकायत भी दर्ज की गई है।

इससे पहले तमिलनाडु के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष तमिलसई सौंदरराजन ने हासन पर पलटवार किया था। उनका कहना है कि अल्पसंख्यों के वोट जुटाने के लिए यह बात उठाकर हासन आग से खेल रहे हैं। चुनाव आयोग को उनपर कार्रवाई करनी चाहिए। हिंदूत्व के खिलाफ उनका यह बयान निंदनीय है।’