विश्व कप से पहले पाकिस्तान टीम में बदलाव, आमिर-आसिफ को मिली जगह
लंदन: विश्व कप 2019 से ठीक पहले इंग्लैंड में वनडे सीरीज खेल रही पाकिस्तान टीम से बड़ी खबर आई है. इस सीरीज में अभी तक खेले दोनों मैचों में पाकिस्तान की गेंदबाजी अच्छी नहीं रही. जिसके बाद वर्ल्ड कप को ध्यान में रख टीम में दो नए खिलाड़ियों को शामिल किया गया है.
इंग्लैंड में पाकिस्तान के फॉर्म को देखकर पाकिस्तान क्रिकेट प्रबंधकों ने अपनी 15 सदस्यीय टीम में बदलाव किया है और टीम में तेज गेंदबाज मो. आमिर और बल्लेबाज आसिफ अली को शामिल किया है. पाकिस्तान के चीफ सेलेक्टर इंजमाम उल हक और मुख्य कोच मिकी आर्थर ने काफी बातचीत के बाद दोनों के विश्व कप टीम में जगह दी है.
मोहम्मद आमिर और आसिफ अली को आबिद अली और फहीम अशरफ की जगह टीम में शामिल किया गया है. आपको बता दें कि 23 मई से पहले तक ICC की मंजूरी लिए बिना कोई भी देश अपनी टीम में बदलाव कर सकता है, हालांकि 23 के बाद बदलाव करने के लिए आइसीसी से अनुमति लेनी होगी.
अब ये होगी विश्व कप के लिए पाकिस्तान की टीम
सरफराज अहमद (कप्तान) फखर जमां, इमाम-उल-हक, आसिफ अली, शाहीन अफरीदी, हसन अली, बाबर आजम, जुनैद खान, मो. हसनैन, शादाब खान, शोएब मलिक, मो. आमिर, मो. हफीज, इमाद वसीम, हैरिस सोहैल.