रिषभ पंत को वन-डे टीम में मिली जगह
श्रेयस अय्यर और मनीष पांडे के हाथों में होगी कमान
नई दिल्ली: राष्ट्रीय चयनकर्ताओं ने मंगलवार को श्रीलंका के खिलाफ दो चार दिवसीय और पांच वन-डे मैचों के लिए तथा वेस्टइंडीज ए दौरे के लिए भारत ए टीम की घोषणा कर दी है। वेस्टइंडीज दौरे पर भारत ए तीन चार दिवसीय मैच और पांच वन-डे मैच खेलेगी।
उल्लेखनीय है कि वेस्टइंडीज ए के खिलाफ लंबे प्रारूप वाले मुकाबलों के लिए रिषभ पंत पर अनुभवी ऋद्धिमान साहा को तरजीह दी गई है जबकि केएस भरत को दूसरे विकेटकीपर के रूप में शामिल किया गया है। पंत को पांच वन-डे मैचों के लिए टीम में शामिल किया गया है, जिसकी कमान मनीष पांडे के हाथों में होगी। श्रेयस अय्यर वेस्टइंडीज ए के खिलाफ तीन चार दिवसीय मैचों में टीम की कप्तानी करेंगे।
साहा के लिए यह दौरा चयनकर्ताओं को प्रभावित करने के लिए आदर्श मंच होगा, जो कंधे की चोट के बाद भारतीय टेस्ट टीम से अपनी जगह गंवा चुके हैं। श्रीलंका के खिलाफ घरेलू सीरीज में इशान किशन को चार दिवसीय मैचों की कमान सौंपी गई है। प्रियंक पांचाल वन-डे मैचों में कप्तानी करेंगे।
श्रीलंका के खिलाफ दो चार दिवसीय मैचों के लिए भारत ए की टीम इस प्रकार है – इशान किशन (कप्तान और विकेटकीपर), अनमोलप्रीत सिंह, ऋतुराज गायकवाड़, दीपक हूडा, रिकी भुई, शुभमन गिल, शिवम दुबे, श्रेयस गोपाल, वॉशिंगटन सुंदर, मयंक मार्कंडे, तुषार देशपांडे, संदीप वॉरियर, इशान पोरेल और प्रशांत चोपड़ा।
श्रीलंका ए के खिलाफ 5 वन-डे के लिए भारत ए की टीम इस प्रकार है – प्रियंक पांचाल (कप्तान), एआर ईस्वरन, अनमोलप्रीत सिंह, रिकी भुई, सिद्धेश लाड, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, केएस भरत (विकेटकीपर), राहुल चहर, जयंत यादव, ए सर्वटे, संदीप वॉरियर, अंकित राजपूत और इशान पोरेल।
वेस्टइंडीज ए के खिलाफ 5 वन-डे के लिए भारत ए की टीम इस प्रकार है – मनीष पांडे (कप्तान), पृथ्वी शॉ, मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, रिषभ पंत (विकेटकीपर), राहुल चहर, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, क्रुणाल पांड्या, दीपक चहर, नवदीप सैनी, खलील अहमद और आवेश खान।
वेस्टइंडीज ए के खिलाफ पहले और दूसरे चार दिवसीय मैच के लिए भारत ए की टीम इस प्रकार है – श्रेयस अय्यर (कप्तान), प्रियंक पांचाल, एआर ईस्वरन, शुभमन गिल, हनुमा विहारी, शिवम दुबे, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), कृष्णप्पा गौतम, शाहबाज नदीम, मयंक मार्कंडे, नवदीप सैनी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर और आवेश खान।
वेस्टइंडीज ए के खिलाफ तीसरे चार दिवसीय मैच के लिए भारत ए की टीम इस प्रकार है – श्रेयस अय्यर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, मयंक अग्रवाल, हनुमा विहारी, शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, मयंक मार्कंडे, कृष्णप्पा गौतम, शाहबाज नदीम, नवदीप सैनी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर और आवेश खान।