ममता ने मोदी को बताया सबसे बड़ा दंगाई
कोलकाता: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी एक-दूसरे पर जुबानी हमला करने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं। ममता बनर्जी ने पीएम मोदी के लिए कहा, 'देश में मोदी से बड़ा कोई दंगाई नहीं है।' ममता ने एक चुनावी सभा में कहा, 'नरेंद्र मोदी से बड़ा दंगाई कोई नहीं है। मुझे याद है, जब 2002 में गुजरात में दंगे हुए थे, तब अटल जी (तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी) ने उन्हें (मोदी) राजधर्म (निष्पक्ष शासन) का पालन करने का निर्देश दिया था। अटल जी ने उन्हें चेतावनी भी दी थी कि वह गुजरात सरकार को भंग कर देंगे।'
उन्होंने पीएम मोदी पर आगे हमला करते हुए उन पर बंगाल में समानांतर सरकार चलाने का आरोप लगाया और कहा कि वे उन्हें प्रशासन को सही तरीके से नहीं चलाने दे रहे।
उन्होंने कहा, 'नरेंद्र मोदी चुनाव की आड़ में बंगाल में समानांतर सरकार चला रहे हैं। हम सब कुछ चुपचाप सहन कर रहे हैं। हमारा शिष्टाचार हमारी कमजोरी नहीं है। मेरे राज्य की कानून-व्यवस्था में हस्तक्षेप करने वाले आप कौन हैं?'
उन्होंने कहा, 'मैं केंद्रीय बलों का अनादर नहीं करती, लेकिन उनमें से कुछ लोग भाजपा को वोट देने के लिए लोगों को मजबूर कर रहे हैं। आप भाजपा के लिए कैसे प्रचार कर सकते हैं? जब मोदी सत्ता से बेदखल होंगे, तो आप क्या करेंगे? उन्होंने कहा कि मुझे शक है कि आरएसएस कार्यकर्ताओं को वर्दी में पश्चिम बंगाल में भेजा जा रहा है। आज केंद्रीय बलों ने एक केंद्र में गोली चलाई। मैंने सुना कि अल्पसंख्यक समुदाय से आने वाला मेरा एक भाई घायल हो गया।