ब्रीथ एंड बॉडी डांस फिटनेस इंस्टिट्यूट की दूसरी ब्रांच शुरू
लखनऊ: विकल्प खण्ड गोमती नगर में डांस फिटनेस इंस्टिट्यूट का उद्घाटन डॉ कौशलेन्द्र कुमार सिंह स्वीप कोऑर्डिनेटर बाराबंकी के द्वारा किया गया | इस अवसर पर ऋचा मनवानी प्रिंसिपल किड्जी विनीत खण्ड ने और इंटिट्यूट संचालक ममता गुप्ता, अम्बर सिंह ने मिलकर केक काटा| श्री सिंह ने कहा कि बच्चो को डांसिंग योगा मस्तिष्क और शरीर दोनो को मजबूत बनाते है, बच्चो की प्रतिभाओं को डांसिंग क्लास में निखारते है
इंटिट्यूट संचालिका ममता ने बताया कि डांस सीखने की कोई उम्र नही होती हमारे इंटिट्यूट में 3 साल से लेकर 60 साल तक के स्टूडेंट्स आते है। कार्यक्रम मे मुख्य रूप से रजत वर्मा कोऑर्डिनेटर आँखें इंडिया वंशिका, अदिति, अनुज, मनीष, नेहा सिंह असिन्टेन्ट प्रोफेसर रामा डिग्री कालेज, सविता, सुनीता, ममता, मधू, पद्मा, शालिनी, रत्ना, संगीता आदि