पटना में अमित शाह का होगा चाय और पकौड़े से स्वागत
'बिहारी बाबू को औकात दिखाने' वाली खबर पर शॉट गन का पलटवार
पटना: फिल्मों के रुपहले पर्दे पर लंबे समय तक अपना दमखम दिखा चुके अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा लंबे समय से राजनीति में भी शानदार पारी खेल रहे हैं और बिहार की पटना साहिब सीट से बीजेपी सांसद रहे, मगर साल 2019 में परिस्थितियां बदलीं और शॉटगन इस बार भी पटना साहिब से ही चुनाव लड़ रहे हैं फर्क सिर्फ इतना है कि इस बार कांग्रेस पार्टी से हाथ आजमा रहे हैं।
राजनीति के रंग भी अजीब होते हैं कभी कांग्रेस के धुर विरोधी रहे शत्रुघ्न सिन्हा आज उसी पार्टी के टिकट पर मैदान में हैं और सामना है बीजेपी के रविशंकर प्रसाद से, चुनाव में मतदाताओं को लुभाने के लिए सभी नेता पूरा जोर लगाए हुए हैं और जमकर आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है इसी क्रम में शत्रुघ्न सिन्हा ने मीडिया में आयी उस खबर को लेकर बीजेपी पर कड़ा प्रहार किया है जिसमें कथित तौर पर कहा गया है कि इस सप्ताह के अंत में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के पटना में प्रस्तावित रोड शो में 'बिहारी बाबू को उनकी औकात' दिखाई जाएगी।