जौनपुर में प्रियंका गांधी को नहीं मिली हेलीकॉप्टर उतारने की परमिशन
नई दिल्ली: कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा 9 मई को छठें चरण के प्रचार के लिए यूपी के जौनपुर में एक चुनावी रैली को संबोधित करना था. लेकिन ऐन वक्त पर मंगलवार को जिला प्रशासन ने प्रिंयका गांधी के हेलीकॉप्टर लैडिंग की परमिशन नहीं दी. जौनपुर के एडीएम आईपी मिश्रा ने बताया कि जहां पर हेलीकॉप्टर को लैंड करना था, वहां पर बिजली के ताल, दुकान और मकान है. ऐसे में उनकी सुरक्षा को देखते हुए परमिशन नहीं दी गई है. प्रियंका गांधी का दौरा रद्द होने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं में मायूसी छा गई है. वे यहां कांग्रेस प्रत्याशी देवव्रत मिश्र के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने आ रही थी.
कार्यक्रम के मुताबिक प्रियंका गांधी नौ मई को बदलापुर के सरोखनपुर स्थित डाक बंगला के समीप बाग में जनसभा को सम्बोधित करना था. ऐसे में उनकी सुरक्षा में लगे एसपीजी ने जिला प्रशासन से मुलाकात की थी.