चुनाव आयोग द्वारा मोदी को क्लीनचिट मिलना जारी
नई दिल्ली: चुनाव आयोग ने आचार संहिता उल्लंघन के दो मामलों में भी पीएम मोदी को क्लीन चिट दे दी है। बता दें कि इससे पहले चुनाव आयोग 6 अन्य मामलों में भी पीएम मोदी को क्लीन चिट दे चुका है। बीती 23 अप्रैल को कांग्रेस ने पीएम मोदी पर आरोप लगाया था कि उन्होंने अपना वोट डालने के बाद अहमदाबाद में रोडशो किया था। इसके अलावा पीएम मोदी ने दो चुनावी रैलियों में युवाओं से बालाकोट एयरस्ट्राइक के नाम पर वोट करने की अपील की थी। गौरतलब है कि चुनाव आयोग ने सख्त निर्देश हैं कि चुनाव प्रचार के दौरान सुरक्षाबलों का जिक्र ना किया जाए। यही वजह रही कि कांग्रेस ने इसकी शिकायत चुनाव आयोग से कर दी थी।
अब चुनाव आयोग ने उपरोक्त दोनों ही मामलों में पीएम मोदी को क्लीन चिट दे दी है। चुनाव आयोग से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि आयोग ने बीती 9 अप्रैल को कर्नाटक के चित्रदुर्ग और उसी दिन महाराष्ट्र के लातूर में एक रैली के दौरान पीएम मोदी ने पहली बार वोट देने जा रहे युवाओं से अपील की थी कि क्या वह अपना वोट बालाकोट एयरस्ट्राइक के हीरो को समर्पित कर सकते हैं? इसी तरह अहमदाबाद में पीएम मोदी वोट देने के बाद कुछ कदम पैदल चलकर मीडिया से बात करने पहुंचे थे। इसे भी चुनाव आयोग ने आचार संहिता का उल्लंघन नहीं माना है।
चुनाव आयोग इससे पहले पीएम मोदी को 6 मामलों, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को 2 मामलों में और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को एक मामले में राहत दे चुका है। राहुल गांधी ने बीते दिनों ही अपने एक बयान में मध्य प्रदेश में कहा था कि सरकार एक नया कानून ला रही है, जिसमें आदिवासियों को मारने की भी छूट हो जाएगी। अब चुनाव आयोग ने राहुल गांधी को इस मामले में नोटिस भेजकर जवाब मांगा है। उल्लेखनीय है कि जल्द ही सुप्रीम कोर्ट भी चुनाव आचार संहिता उल्लंघन मामले पर सुनवाई कर सकता है।