नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता और पार्टी के महासचिव राम माधव ने माना है कि लोकसभा चुनाव 2019 में पार्टी पूर्ण बहुमत से दूर रह सकती है। हालांकि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली कब चुके हैं कि पार्टी पूरे बहुमत के साथ सत्ता में आ रही है।

एक इंटरव्यू में राम माधव ने कहा कि अगर हम अपने दम पर 272 सीटें हासिल करते हैं, तो हमें बहुत खुशी होगी। वहीं, एनडीए को लेकर कहा है कि पार्टी का गठबंधन बहुत आराम से सत्ता में आ रहा है।

माधव ने कहा कि पार्टी को उत्तर भारतीय राज्यों में नुकसान हो सकता है, जहां 2014 के चुनाव में एतिहासिक जीत मिली थी। लेकिन, बीजेपी को पूर्वोत्तर के राज्यों में जैसे पश्चिम बंगाल और ओडिशा में फायदा होने वाला है।

उन्होंने कहा कि अगर सत्ता में वापसी होती है, तो वे विकास करने वाली नीतियों को आगे बढ़ाएंगे और आर्थिक सुधारों पर ध्यान केंद्रित करेंगे। बता दें कि बीजेपी इस लोकसभा चुनाव में जमकर पसीना बहा रही है ताकि पिछली जीत को दोहरा सके।

पार्टी ने साल 2014 के चुनाव में 282 सीटों पर ऐतिहासिक जीत हासिल की थी और कांग्रेस केवल 44 सीटें जीत सकी थी। बीजेपी इस बार भी ऐसी जीत हासिल करने का सपना देख रही है, लेकिन 23 मई को पूरी तस्वीर साफ हो जाएगी।