नई दिल्ली: यौन उत्पीड़न के आरोपों में घिरे भारत के मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई को सुप्रीम कोर्ट के इन हाउस पैनल ने क्लीन चिट दे दी है. इससे पहले जस्टिस एसए बोबडे की अगुवाई में हुई पूछताछ में रंजन गोगोई ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को खारिज कर दिया था.

गौरतलब है कि चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया रंजन गोगोई पर यौन उत्पीड़न की आरोप लगाने वाली सुप्रीम कोर्ट की पूर्व महिला कर्मचारी ने तीन न्यायाधीशों के इन-हाउस पैनल द्वारा की जा रही जांच में शामिल होने से इनकार कर दिया है. महिला का मानना है कि वहां से उसे न्याय मिलने की कोई संभावना नहीं थी.

महिला ने यह इनकार जस्टिस एसए बोबडे के नेतृत्व में सोमवार को पैनल की तीसरी इन-चैंबर बैठक के बाद किया. महिला ने कहा कि अब तक हुई तीन सुनवाई में उसे डर लगा क्योंकि वहां उसे अकेले उपस्थित होना था. महिला का कहना है कि उसके वकील को भी कार्यवाही का हिस्सा नहीं बनने दिया गया. शिकायतकर्ता की वापसी के बाद, अदालत की समिति ने अपनी जांच समाप्त करने का निर्णय लिया था. सोमवार को सुप्रीम कोर्ट की इन हाउस पैनल ने अपनी रिपोर्ट सौंपे दी है.