वरुण गाँधी ने महागठबंधन की तुलना पाकिस्तान से कर दी
नई दिल्ली: बीजेपी सांसद और पीलीभीत से उम्मीदवार वरुण गांधी ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि महागठबंधन के उम्मीदवार पाकिस्तान के प्रतिनिधि हैं। उनके लिए मतदान करना पाकिस्तान के लिए मतदान करना जैसा होगा। मुलायम सिंह यादव पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, 'मुलायम सिंह ने कार सेवकों पर गोलीबारी करने का आदेश दिया था और इसलिए उनके बेटे ने उनको बाहर कर दिया। वह शापित थे। जो लोग सैफई में गौशाला की सफाई करते हैं, वे आज लग्जरी कारों में घूम रहे हैं।'
वरुण गांधी ने कहा, 'क्या आप भारत मां के नाम पर वोट करने को तैयार हैं? क्या आप हिंदुस्तान के साथ हैं या पाकिस्तान के? अगर आपने गठबंधन को जीता दिया तो ये तो पाकिस्तान के आदमी हैं। क्या मैं गलत कह रहा हूं।'
उन्होंने कहा, 'किसने गोलियां मारीं राम भक्तों पर? लोगों ने कहा 'मुलायम सिंह।' 500 आदमी मारे। उसमें खून बहा। हम इन सब बातों को भूल नहीं सकते। इसलिए मुलायम को श्राप पड़ा। उनके लड़ने ने जूते मारकर घर से निकाल दिया अब बेटे को पब्लिक जूते मारेगी। ये सब लोग गंदे हैं। इनका मकसद देश पर कब्जा करना और अपनी जेब भरना है।'
गांधी ने आगे कहा, 'ये लोग सैफई में कंडे (गाय-भैंस का गोबर) उठाते थे। आज लक्जरी गाड़ियों में चल रहे हैं। ये जनता का पैसा है या इनके दादा का।'
इससे पहले उन्होंने बयान दिया था कि मैं एक ही चीज आपको कहना चाहता हूं, किसी से डरने की जरूरत नहीं है। मैं खड़ा हूं यहां पर, मैं संजय गांधी का लड़का हूं, मैं इन लोगों से अपने जूते खुलवाता हूं।