शकील अहमद कांग्रेस से निलंबित
नोएडा: शकील अहमद को मधुबनी से निर्दलीय चुनाव लड़ने को लेकर कांग्रेस ने उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया. कांग्रेस ने विज्ञप्ति जारी कर शकील अहमद को पार्टी से निलंबित करने की जानकारी दी. शकील अहमद के अलावा पार्टी ने बिहार के बेनीपट्टी से विधायक भावना झा को भी निलंबित किया गया है. भावना को पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए निलंबित किया गया है. बता दें कि शकील अहमद ने हाल ही में कांग्रेस प्रवक्ता पद से इस्तीफा दे दिया था और बिहार के मधुबनी से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन किया था. शकील अहमद का यह कदम बिहार में महागठबंधन की मुश्किलें बढ़ाने वाला था, क्योंकि मधुबनी सीट बंटवारे के तहत विकासशील इंसान पार्टी (VIP) को मिली थी.
इससे पहले शकील अहमद ने कहा था, 'मैंने पार्टी (कांग्रेस) के चिन्ह के लिए आग्रह किया था. मेरा राहुल जी से संवाद हुआ था. कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल जी से मेरी बातचीत भी हुई थी. उन्होंने कहा, 'मैंने आग्रह किया था कि जिस तरह से चतरा में हमारे उम्मीदवार के खिलाफ राजद ने दोस्ताना मुकाबले के रूप में अपना उम्मीदवार खड़ा किया है. उसी तरह से मधुबनी में मुझे पार्टी का चिन्ह (कांग्रेस) देकर दोस्ताना मुकाबले में उतरने की अनुमति दी जाए.' कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा था कि दूसरा सुपौल का भी उदाहरण है जहां कांग्रेस उम्मीदवार रंजीत रंजन के खिलाफ राजद ने एक निर्दलीय का समर्थन किया है, उसी तरह से मुझे निर्दलीय के रूप में पार्टी (कांग्रेस) समर्थन दे सकती है.