घूंघट वाले बयान पर करणी सेना ने जावेद अख्तर को धमकाया
नई दिल्ली: गीतकार जावेद अख्तर ने उस समय सुर्खियां बटोरी जब उन्होंने बुर्का प्रतिबंध विवाद पर टिप्पणी की। उनकी टिप्पणी पर करणी सेना ने नाराजगी जताई है। करणी सेना महाराष्ट्र विंग के अध्यक्ष जीवन सिंह सोलंकी ने कहा, 'हमने अख्तर को तीन दिनों के भीतर माफी मांगने या परिणाम भुगतने को कहा है।'
सोलंकी ने कहा, 'अगर तुम माफी नहीं मांगते हो तो करणी सेना का विरोध झेलने को तैयार रहो। हम आंखें बाहर निकाल देंगे और जीभ खींच लेंगे। हम घर में घुसकर पीटेंगे। राजस्थान की संस्कृति से खिलवाड़ मत करो।'
उन्होंने कहा कि जिस तरह जावेद अख्तर ने बयान दिया कि यदि सरकार बुर्के बैन करती है तो राजस्थान में भी घूंघट बंद होने चाहिए। मैं ये कहना चाहता हूं कि बुर्के बैन हों या हलाला बंद हो ये सरकार का मामला है। ये कोर्ट और सरकार से लड़ो। राजस्थान की संस्कृति से खिलवाड़ मत करो। फिल्म 'पद्मावत' के समय इन्होंने कहा था कि करणी सेना कोर्ट और सेंसर से लड़े, फिल्म इंडस्ट्री से नहीं। राजस्थान में महिलाएं घूंघट में रहती हैं।