यह मुझ पर नहीं दिल्ली की जनता पर हमला है: केजरीवाल
नई दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने ऊपर किए गए हमले के बाद प्रेस कांफ्रेस कर कहा है कि पिछले पांच सालों में सीएम बनने के बाद उन पर किया गया ये नौवां हमला था। मुझे नहीं लगता कि भारत के इतिहास में किसी मुख्यमंत्री के ऊपर इस तरह का हमला किसी ने किया होगा। इस देश में दिल्ली का मुख्यमंत्री ही एकमात्र ऐसा मुख्यमंत्री है जिसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी उसके विरोधी दल यानि की बीजेपी के ऊपर है।
दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि इस हमलावर को इसलिए भेजा गया, ये संदेश देने की कोशिश की जा रही है देश को कि मोदी जी के खिलाफ जो भी बोलेगा इस देश के अंदर उसको बख्शा नहीं जाएगा। ये तानाशाही की निशानी है कि अपने खिलाफ हर आवाज को बंद कर दिया जाए।
उन्होंने आगे कहा कि एक मुख्यमंत्री के ऊपर हमला हो जाता है और केंद्र सरकार कहती है कि हमें कोई शिकायत नहीं मिली इसलिए हम इसकी आगे की जांच नहीं कर सकते हैं। पीएम को तो इसके ऊपर इस्तीफा दे देना चाहिए। यह दिल्ली के सीएम के ऊपर हमला नहीं है, यह दिल्ली के जनादेश पर हमला है।