मोदी पर राहुल का वार, सेना आपकी निजी संपत्ति नहीं
नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मोदी चुनाव हार रहे हैं। अभी सबसे बड़ा मुद्दा बेरोजगारी है और जिस तरह से मोदी जी ने अर्थव्यवस्था को नष्ट कर दिया है, देश पूछ रहा है कि मोदी जी आपने हमसे 2 करोड़ रोजगार का वादा किया था, उसका क्या? वह नौकरियों या किसानों पर एक शब्द नहीं बोलते क्योंकि उनके पास कहने के लिए कुछ नहीं है।
राहुल गांधी ने कहा, 'सेना, वायु सेना या नौसेना नरेंद्र मोदी जी की निजी संपत्ति नहीं हैं, जैसा वह सोचते हैं। जब वह कहते हैं कि यूपीए के दौरान सर्जिकल स्ट्राइक वीडियो गेम में किए गए थे, तब वह कांग्रेस का नहीं बल्कि सेना का अपमान कर रहे थे। आर्मी हिंदुस्तान की सेना है, किसी एक व्यक्ति की नहीं। हम उसका राजनीतिकरण नहीं करते। प्रधानमंत्री में इतना सम्मान होना चाहिए कि वो सेना के लोगों का अपमान न करें।'
मसूद अजहर पर उन्होंने कहा, 'मसूद अजहर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए, लेकिन किसने उसे पाकिस्तान भेजा? किसने उसे रिहा कर दिया? कांग्रेस नहीं, बल्कि वह भाजपा सरकार थी।'
वहीं सुप्रीम कोर्ट में अपनी माफी पर उन्होंने कहा, 'सुप्रीम कोर्ट में प्रक्रिया चल रही है और मैंने एससी को का नाम लेते हुए ऐसा कहा इसलिए मैंने माफी मांगी। मैंने बीजेपी या मोदी जी से माफी नहीं मांगी। 'चौकीदार चोर है' हमारा नारा रहेगा।'