रोड शो के दौरान केजरीवाल को फिर पड़ा थप्पड़
नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को एक बार चुनाव प्रचार के दौरान थप्पड़ मारा है। रोडशो के दौरान लाल शर्ट पहने एक शख्स ने उनकी गाड़ी के ऊपर चढ़कर थप्पड़ मार दिया। अभी तक इस शख्स की पहचान नहीं हो पाई है। नई दिल्ली लोकसभा एरिया के मोतीनगर विधानसभा में यह रोड़ शो कर रहे थे। इस रोड शो के दौरान एक शख्स अचानक केजरीवाल की गाड़ी पर चढ़ा और फिर थप्पड़ मार दिया।
इसके तुरंत बाद आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आरोपी को पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी। थप्पड़ मारने वाले शख्स को फिलहाल पुलिस ने हिरासत में लिया है और पूछताछ कर रही है। खबरों की मानें तो आरोपी शख्स केजरीवाल से नाराज था। यह पहली बार नहीं है जब केजरीवाल को इस तरह से किसी ने थप्पड़ मारा हो। इससे पहले भी केजरीवाल पर इसी तरह के हमले हो चुके हैं। पिछले साल दिल्ली सचिवालय के अंदर एक शख्स ने केजरीवाल पर लाल मिर्च पाउडर डालने की कोशिश की थी।
2014 में हुए लोकसभा चुनाव के दौरान भी जब केजरीवाल रोड शो निकाल रहे थे तो तब एक ऑटो ड्राइवर ने उन्हें थप्पड़ मार दिया था। इस दौरान थप्पड़ मारने वाले शख्स ने पहले केजरीवाल को माला पहनाई थी और फिर थप्पड़ मारा था। 27 दिसंबर 2014 को दिल्ली में रैली के दौरान एक लड़के ने केजरीवाल को पत्थर मारा था जिसमें वह घायल होते-होते बचे थे। इसी तरह दिसंबर 2014 में उन पर अंडे भी फेंके गए थे।