मसूद अजहर को मेहमान बनाने वाले अब चुनाव में उसके नाम पर मांग रहे हैं वोट: मायावती
लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने मसूद अजहर के वैश्विक आतंकवादी घोषित होने पर कहा है कि पहले भारतीय जनता पार्टी ने मसूद अजहर को मेहमान बनाया था और बाद में उसे छोड़ दिया है और अब उसके नाम से ही वोट जुटाने की कोशिश में लगी है।
मायावती ने यहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की रैली पर भी निशाना साधा। मायावती ने कहा, 'कल यहां यूपी में पीएम मोदी ने अपने चुनावी जन सभा में, खासकर बीआर अम्बेडकर जी को लेकर बसपा के ऊपर जो टीका टिप्पणी की है, अम्बेडकर जी बीजेपी, कांग्रेस या अन्य विरोधी पार्टी के लिए वोट की राजनीति करने का जरिया हो सकते हैं लेकिन बसपा के लिए वो आत्म के समान हैं। वे दिल-दिमाग में रचे-बसे हैं। बीएसपी वैसे भी बीजेपी की तरह राम नाम जपना, जनता को ठगना जैसी राजनीति नहीं करती है, यह पूरा देश जानता है।'
मायावती ने ट्वीट कर लिखा, 'बसपा वैसे तो बाबा साहेब की प्रेरणा से सर्वसमाज के हित के लिए काम करती है परन्तु सदियों से उपेक्षित/तिरस्क्त दलित व ओबीसी वर्ग में जन्मे महान संतों, गुरुओं व महापुरुषों के आदर-सम्मान में जो काम किए हैं वे ऐतिहासिक हैं। बीजेपी कांग्रेस की तरह नकली अम्बेडकरवादी बनने की कोशिश न करे।'