साध्वी प्रज्ञा ठाकुर पर चुनाव आयोग ने लगाया 72 घंटे का बैन
नई दिल्ली: चुनाव आयोग ने साध्वी प्रज्ञा ठाकुर पर 72 घंटे का बैन लगाया है. उन्होंने बीते दिनों एक निजी चैनल से बात करते हुए कहा था कि बाबरी मस्जिद को तोड़ने के लिए वो भी अयोध्या गईं थी और उन्हें इस बात पर गर्व है.
साध्वी प्रज्ञा ठाकुर भोपाल से बीजेपी की प्रत्याशी हैं और दिग्विजय सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ रही हैं. साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने हेमंत करकरे को लेकर भी विवादित बयान दिया था. चुनाव आयोग ने उस बयान का भी संज्ञान लिया है. चुनाव आयोग के इस फैसले के बाद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर 72 घंटे तक चुनाव प्रचार नहीं कर पाएंगी.