पीएनबी हाउसिंग फाइनेन्स लिमिटेड ने क्रेडाई के साथ साझेदारी को बढ़ाया
कन्स्ट्रक्शन साईट्स पर काम करने वाले निर्माण कर्मियों के जीवन में सुधार लाने की प्रतिबद्धता को जारी रखते हुए देश भर में 13,000 आॅन-साईट एवं आॅफ-साईट निर्माण कर्मियों को प्रशिक्षित करने के लिए पीएनबी हाउसिंग फाइनेन्स लिमिटेड ने क्रेडाई सीएसआर फाउन्डेशन के साथ एक आशय पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं। इस पहल के तहत पीएनबी हाउसिंग फाइनेन्स और क्रेडाई सीएसआर ने 15 राज्यों के चुनिंदा शहरों में इस प्रोग्राम को रोल आउट करने के लिए 8 कौशल संस्थानों के साथ साझेदारी की है। प्रोग्राम के तहत दिल्ली, आन्ध्रप्रदेश, बिहार, गुजरात, हरियाणा, झारखण्ड, कर्नाटक, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, उड़ीसा, राजस्थान, तमिलनाडू, तेलंगाना, उत्तरप्रदेश और पश्चिमी बंगाल राज्यों को कवर किया जाएगा। इस पहल के तहत निर्माण कर्मियों के पूर्व अनुभव के आधार पर उन्हें कौशल प्रशिक्षण देकर उन्हें मुख्यधारा कार्यबल में शामिल किया जाएगा, उनके लिए औपचारिक एवं सतत रोजगार को सुनिश्चित किया जाएगा। निर्माण कर्मियों के कौशल में सुधार लाकर उन्हें विश्वस्तरीय मानकों के समकक्ष बनाना इस पहल का मुख्य उद्देश्य है, जिसके परिणामस्वरूप कार्यबल की उत्पादकता बढ़ेगी। क्रेडाई के साथ पांच सालों की अपनी साझेदारी में पीएनबी हाउसिंग फाइनेन्स लिमिटेड अब तक 27,500 उम्मीदवारों को प्रशिक्षित कर चुका है। कंपनी उम्मीदवारों को मेसनरी, बार बेंडिंग, शटरिंग, इलेक्ट्रिकल, पेंटिंग, वेल्डिंग, फैब्रिकेशन और प्लम्बिंग के क्षेत्रों में कौशल प्रशिक्षण प्रदान करती है। इस कार्यक्रम का नियन्त्रण भारतीय निर्माण कौशल विकास परिषद द्वारा किया जाता है, जो इस पहल के संचालन, प्रगति एवं परिणामों के मूल्यांकन में मदद करती है। इस पहल पर अपने विचार अभिव्यक्त करते हुए श्री संजया गुप्ता, मैनेजिंग डायरेक्टर, पीएनबी हाउसिंग फाइनेन्स ने कहा, ‘‘भारत सरकार के कौशल भारत मिशन प्रोग्राम के मद्देनज़र भारत को कौशल की दृष्टि से दुनिया की राजधानी बनाने के उद्देश्य से यह पहल की गई है। हमारा मानना है कि यह साझेदारी निर्माण कर्मियों का कौशल बढ़ाकर उनकी आय बढ़ाने में मदद करेगी, इससे उनके परिवार के जीवन में गुणवत्ता में सुधार आएगा। क्रेडाई के साथ साझेदारी इसी दिशा में एक प्रयास है जो देश के कल्याण एवं सशक्तीकरण में योगदान देगा।’’