मायावती और अखिलेश का रिमोट कंट्रोल मोदी जी के हांथ में है: राहुल
बाराबंकी: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बाराबंकी में बसपा सुप्रीमो मायावती और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधा है. उन्होंने रैली में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मायावती और अखिलेश का नियंत्रण नरेन्द्र मोदी के हांथ में है. पीएम इन पर दबाव डाल सकते हैं लेकिन मुझ पर नहीं डाल सकते.
राहुल गांधी का यह सपा-बसपा पर पहला हमला है. इसके पहले मायावती और अखिलेश यादव कांग्रेस की राजनीतिक रणनीति पर सवाल उठाते रहे हैं. मायावती ने हाल ही में कांग्रेस पार्टी को अहंकारी बताया था.
राहुल गाँधी पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा, चोरी करने के बाद चौकीदार कह रहा है कि "हम सब चौकीदार"। मोदी जी पूरा हिंदुस्तान चोर नहीं है, सिर्फ एक चौकीदार ने चोरी की है। आप पूरे चौकीदारों को बदनाम मत कीजिए, वो ईमानदार हैं|
राहुल न्याय योजना के बारे में बोलते हुए कहा, "न्याय" योजना के दो लक्ष्य हैं- एक, गरीबों को सीधे मदद करना। दूसरा, अर्थव्यवस्था को गति देना। "न्याय" योजना गरीबी पर सर्जिकल स्ट्राइक है| राहुल ने कहा, मोदी ने रोजगार के नाम पर युवाओं के साथ धोखा किया है। हम 22 लाख युवाओं को एक साल के भीतर सरकारी नौकरियां दे देंगे। पंचायत स्तर पर हम 10 लाख युवाओं को रोजगार देंगे
राहुल ने दावा किया, 2019 के चुनाव में कांग्रेस पार्टी मोदी को हरा रही है। मोदी जी ने कांग्रेस मुक्त भारत की बात कही थी, क्योंकि उनको डर है कि उन्हें कांग्रेस ही हरा सकती है