CSK ने DC को 80 रन से दी करारी शिकस्त
चेन्नई: चेन्नई सुपर किंग्स ने बुधवार को आईपीएल-12 में दिल्ली कैपिटल्स को 80 रन से करारी शिकस्त दी। कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की वापसी के साथ ही चेन्नई जीत की राह पर लौट आई है। धोनी बुखार से पीड़ित होने के कारण मुंबई इंडियंस के खिलाफ पिछले मैच में नहीं खेल पाए थे और टीम को हार का सामना करना पड़ा था। एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए इस मैच में चेन्नई ने दिल्ली के सामने 179 रन की मजबूत चुनौती पेश की। इसके बाद चेन्नई के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 16.2 ओवर में दिल्ली को महज 99 रन पर ढेर कर दिया। चेन्नई इस जीत के साथ अंक तालिका में टॉप पर पहुंच गई है। उसके 13 मैचों में 9 जीत के बाद 18 अंक हो गए हैं। वहीं, दिल्ली अंक तालिका में नंबर दो पर खिसक गई है। उसके इतने ही मैचों 8 जीत के बाद 16 अंक हैं।
दिल्ली की खस्ता हालत का अंजाजा इससे लगाया जा सकता है कि उसके आठ बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। दिल्ली के लिए सर्वाधिक रन कप्तान श्रेयस अय्यर (44) ने बनाए। उन्होंने 31 गेंदों की अपनी पारी में 4 चौके और 1 छक्का मारा। उनके अलावा शिखर धवन (19), अमित मिश्रा (8), जगदीश सुचित (6), क्रिस मॉरिस (0), शेरफेन रदरफोर्ड (2), अक्षर पटेल (9) कॉलिन इनग्राम (1), रिषभ पंत (5), पृथ्वी शॉ ने 4 रन का योगदान दिया। वहीं, ट्रेंट बोल्ट 1 रन बनाकर नाबाद रहे। चेन्नई की ओर से इमरान ताहिर ने चार, रवींद्र जडेजा ने तीन जबकि दीपक चहर और हरभजन सिंह ने एक-एक विकेट हासिल किया। इसके अलावा दिल्ली का एक बल्लेबाज रन आउट होकर पवेलियन लौटा। चेन्नई ने इस सीजन में दिल्ली को दूसरी बार मात दी है। इससे पहले हुए मैच में चेन्नई ने दिल्ली को 6 विकेट से हराया था।