TMC ने की मोदी का नामांकन रद्द करने की मांग
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को पश्चिम बंगाल में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि दीदी (ममता बनर्जी) आपकी जमीन खिसक चुकी है, 23 मई को जब नतीजे आएंगे तो आपके विधायक भी आपको छोड़कर भाग जाएंगे। आज भी आपके 40 विधायक मेरे संपर्क में हैं। पीएम मोदी के इसी बयान को लेकर तृणमूल कांग्रेस (TMC) चुनाव आयोग पहुंच गई है। पार्टी ने इसे चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन बताया है और इसी के आधार पर उनके नामांकन को रद्द करने की मांग की है।
टीएमसी ने चुनाव आयोग को पीएम नरेंद्र मोदी पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए एक पत्र लिखा है। इसमें कहा गया है, 'हॉर्स ट्रेडिंग को प्रोत्साहित करते हुए यह कहा कि AITC के सदस्य भाजपा के संपर्क में है, और इस झूठ का उपयोग मतदाताओं को प्रभावित और रिझाने के लिए कर रहे हैं।'
कल लिखे गए पत्र में आगे लिखा गया है कि आपसे इस प्रकार अनुरोध किया जाता है कि पीएम मोदी से उनके बयान के समर्थन में साक्ष्य मांगे जाएं। इस तरह के उत्तेजक और अलोकतांत्रिक बयान देकर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के लिए उनका नामांकन रद्द किया जाना चाहिए।
पीएम मोदी के बयान पर टीएमसी नेता डेरेक ओ'ब्रायन ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा था, 'एक्सपायरी बाबू पीएम, आपके साथ कोई भी नहीं जाएगा, यहां तक कि 1 काउंसलर भी। आप चुनाव प्रचार कर रहे हैं या हॉर्स ट्रेडिंग। आज हम इस बारे में चुनाव आयोग के पास शिकायत करने जा रहे हैं। हमारा आरोप है कि वो हॉर्स ट्रेडिंग कर रहे हैं।'