राहुल अमेठी से हारे तो छोड़ दूंगा राजनीति: सिद्धू
नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) से कांग्रेस में शामिल हुए क्रिकेटर से राजनेता बने नवजोत सिंह सिद्धू ने रविवार को कहा कि अगर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अमेठी से लोकसभा चुनाव हार जाते हैं तो वे राजनीति छोड़ देंगे। अमेठी लोकसभा सीट पर राहुल गांधी का मुकाबला 2014 में कड़ी टक्कर देने वाली भाजपा सरकार में मंत्री स्मृति ईरानी से है।
2014 में भाजपा के लिए वोट मांगने वाले नवजोत सिंह सिद्धू ने 2016 में राज्यसभा से इस्तीफा देने के बाद भाजपा का हाथ छोड़कर कांग्रेस का हाथ पकड़ लिया था। पंजाब सरकार मंत्री सिद्धू ने भाजपा के बार-बार दोहराए गए आरोप कि कांग्रेस ने 70 सालों में कुछ नहीं किया को भी खारिज करते हुए कहा कि ज्यादातर आर्थिक विकास कांग्रेस के शासन में ही हुआ है और सुई से लेकर विमान तक सब कुछ कांग्रेस के ही शासन में बना है ।
नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा की लोगों को रायबरेली से सांसद सोनिया गांधी से राष्ट्रवाद सीखना चाहिए। सिद्धू ने राजीव गांधी की हत्या के बाद कांग्रेस की अगुवाई करने वाली सोनिया गांधी की सराहना करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व के कारण ही कांग्रेस केंद्र में 10 साल 2004 से 2014 तक सत्ता में बरकरार रख सकी।
उन्होनें भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि जो भी इसके प्रति वफादार रहेगा उसे राष्ट्रवादी माना जाता है और जो लोग इसे छोड़ देते हैं उन्हें राष्ट्र विरोधी करार दिया जाता है। पूर्व क्रिकेटर ने राफेल सौदे पर कहा कि इस विवाद से आम चुनाव में प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा सरकार की जरूर हार होगी ।
गौरतलब है कि 7 चरणों में होने वाले मतदान के लिए सोमवार 29 अप्रैल को चौथे चरण के मतदान हो रहा है। अमेठी लोकसभा सीट पर 6 मई को 5वें चरण में मतदान होने हैं।