सिद्धू ने किया आगाह, एक गलत वोट आपके बच्चों को चायवाला, पकौड़ेवाला या चौकीदार बनाएगा
नई दिल्ली : पूरी तरह चुनावी मोड में आ चुके कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधने से नहीं चूके। उन्होंने ट्वीट कर पीएम मोदी पर निशाना साधा। सिद्धू ने अपने ट्वीट में कहा, 'एक गलत वोट आपके बच्चों को चायवाला, पकौड़ेवाला या चौकीदार बना सकता है।' इसके पहले रायबरेली में सोनिया गांधी के लिए चुनावी रैली को संबोधित करते हुए सिद्धू ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष यदि अमेठी से चुनाव हार जाते हैं तो वह राजनीति छोड़ देंगे।
रायबरेली में सिद्धू ने कहा, 'आप राष्ट्रवाद की बात करते हैं। आपको राष्ट्रवाद सोनिया गांधी से सीखनी चाहिए। आप किस राष्ट्रवाद की बात करते हैं। आप लोग उद्योगपतियों के हाथों की कठपुतली हो। आप लोगों को विकास नहीं दिखाई देता क्योंकि आपकी नियत ठीक नहीं है।' कांग्रेस के स्टार प्रचारक सिद्धू ने बाद में दावा किया कि राहुल गांधी के अमेठी से हार जाने पर वह राजनीति छोड़ देंगे। सिद्धू ने कांग्रेस महासचिव 'प्रियंका गांधी' को अपना 'बिग बॉस' बताया।
सिद्धू अपने बयानों के लिए हमेशा चर्चा एवं विवादों में रहते हैं। दूसरे चरण के लोकसभा चुनाव से पहले उनके बयान पर विवाद हुआ था। बिहार के कटिहार में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए सिद्धू ने विवादित बयान दिया। उन्होंने इलाके के मुस्लिम आबादी को मोदी सरकार के खिलाफ वोट करने की अपील की।
गत 16 अप्रैल को कटिहार में उन्होंने कहा, 'मुस्लिम भाइयों, ओवैसी जैसे लोग आपके वोटों को बांटकर जीतना चाहते हैं। आप यहां आबादी 64 प्रतिशत है, ऐसे में आप लोग यदि एकजुट होकर मतदान करते हैं तो मोदी सरकार हार जाएगी।' सिद्धू यहां कांग्रेस उम्मीदवार और पूर्व केंद्रीय मंत्री तारिक अनवर के लिए वोट मांगने पहुंचे थे। सिद्धू पहले भी अपने सियासी बयानों या फिर कामों को लेकर वह चर्चा में रहे हैं।
वहीं, चुनाव आयोग ने सिद्धू के इस बयान को गंभीरता से लिए और उसने धार्मिक आधार पर वोट मांगने पर उन पर 72 घंटे का प्रतिबंध लगाया। इस पाबंदी के साथ कांग्रेस नेता सिद्धू उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, बसपा प्रमुख मायावती, केन्द्रीय मंत्री मेनका गांधी और सपा नेता आजम खान जैसे उन नेताओं की सूची में शामिल हो गये हैं जिन पर हाल में चुनाव आयोग ने कार्रवाई की है।