बाबुल सुप्रियो के खिलाफ EC ने FIR दर्ज करने का दिया आदेश
नई दिल्ली: आसनसोल से भाजपा सांसद, उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो के खिलाफ चुनाव आयोग ने दिया एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है। बाबुल सुप्रियो पर मतदान केंद्र के अंदर घुसकर पोलिंग एजेंट और अधिकारी को धमकाने का आरोप है। आपको बता दें सोमवार को लोकसभा चुनाव 2019 के चौथे चरण के मतदान के दौरान पश्चिम बंगाल में कई पोलिंग बूथ पर हिंसक घटनाओं की खबरें सामने आईं हैं। खुद बाबुल सुप्रियो पर भी हमला किया गया जिसमें उनकी कार के शीशे टूट गए।
आपको बता दें कि सोमवार को चौथे चरण के मतदान के दौरान आसनसोल के बाराबानी स्थित एक मतदान केंद्र के बाहर सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई थी। इसके बाद बीजेपी के एक शिष्टमंडल ने चुनाव आयोग के अधिकारियों से मुलाकात की और बंगाल के हर मतदान केंद्र पर केंद्रीय बलों को नियुक्त करने का आग्रह किया। बंगाल में चौथे चरण के तहत सोमवार को आठ सीटों पर मतदान हुआ।
भाजपा के शिष्टमंडल में केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी, विजय गोयल और अनिल बलूनी शामिल थे। भाजपा का आरोप है कि तृणमूल कांग्रेस बंगाल में हिंसक घटनाओं को अंजाम दे रही है। चुनाव के दौरान धांधली करने में सरकारी मशीनरी उसका सहयोग कर रही है।
वहीं तृणमूल कांग्रेस ने भी भाजपा पर आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग को ज्ञापन सौंपा है। टीएमसी ने आरोप लगाते हुए कहा, 'बंगाल में केंद्रीय बलों की तैनाती कर वहां के वोटरों के मन में खौप पदा किया गया है जो किसी भी तरह से सही नहीं ठहराया जा सकता है।' टीएमसी ने अपनी शिकायत में कहा है कि बंगाल में जो हिंसा हो रही है वह भाजपा के इशारे पर की गई है।