70 वर्षों में किसी ने नोटबंदी और GST जैसी बेवकूफी नहीं की: राहुल गांधी
संजोग वॉटर
रायबरेली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने रायबरेली में आज एक जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार और पीएम मोदी पर निशाना साधा. राहुल ने कहा कि एक भी नौजवान यह नहीं कह सकता कि हां, चौकीदार ने मुझे नौकरी दी, क्योंकि देश में बेरोजगारी दर 45 वर्ष में सबसे ज्यादा है. 70 वर्षों में किसी ने नोटबंदी और गब्बर सिंह टैक्स जैसे मूर्खतापूर्ण काम नहीं किए. दरअसल, राहुल गांधी सरकार पर हमला करने के लिए जीएसटी को गब्बर सिंह टैक्स कहा करते हैं.
राहुल गांधी ने कांग्रेस की न्याय योजना को लेकर भी अपनी बातें रखी. उन्होंने कहा कि न्याय योजना का जो पैसा है, वो महिलाओं के बैंक खातों में जाएगा. यह पैसा होगा- 5 साल में 3 लाख 60 हजार रुपए. यह एक ऐतिहासिक निर्णय है. इसके साथ ही राहुल ने कहा कि न्याय योजना से युवाओं को भी फायदा होगा. उन्हें रोजगार मिलेगा. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, 'लेकिन हम यहीं नहीं रुकेंगे बल्कि, हम एक साल के भीतर 22 लाख सरकारी पद भर देंगे. पंचायतों में 10 लाख युवाओं को रोजगार देंगे.'
राहुल ने कहा कि आंधी-तूफान में किसान को नुकसान होता है. उस समय किसान को उसके बीमा का पैसा नहीं मिलता. मोदी जी ने हिंदुस्तान के किसानों के बीमा के 10 हजार करोड़ रुपए अनिल अंबानी जैसे लोगों को दिए हैं. राहुल ने कहा, 'कर्ज न चुकाने पर किसान को जेल हो जाता है और मोदी जी के अमीर दोस्त खुले में घूमते हैं. अब हम ऐसा नहीं होने देंगे. अब किसी भी किसान को कर्ज न चुकाने पर जेल नहीं होगी. इसके अलावा हम किसानों के लिए अलग बजट लाएंगे.'
राहुल ने कहा कि चौकीदार दो हिंदुस्तान बनाना चाहता है. लेकिन हम ऐसा होने नहीं देंगे. इसके साथ ही राहुल ने कहा कि मैं झूठ नहीं बोलता और जो कहता हूं, करके दिखाता हूं.
जनसभा के बाद मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने पिछले पांच साल में देश से सिर्फ झूठ ही बोला है. वे अपने चुनावी भाषणों में रोजगार, किसान और 15 लाख रुपए की बात नहीं करते हैं. वे टेलीप्रॉम्पटर पढ़ कर भाषण देते हैं और उनके स्पीच को पीछे से एक आदमी कांट्रोल करता है. राहुल ने कहा कि अब बदलाव का समय आ गया है.