प्रियंका गांधी ने वारिस पिया की दरगाह पर चादर चढ़ाकर मांगी दुआ
इंस्टेंटखबर ब्यूरो
देवा शरीफ (बाराबंकी ): कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और पूर्वी यूपी की प्रभारी प्रियंका गांधी शनिवार को बाराबंकी की देवा शरीफ दरगाह पहुंची और चादर चढ़ाई. दरगाह पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका ने चादर चढ़ाकर दुआ मांगी. वहीं प्रियंका गांधी ने दरगाह परिसर में मौजूद जायरीनों से मुलाकात की. प्रियंका ने कहा कि जो रब है, वही राम है.
इससे पहले प्रियंका गांधी ने बाराबंकी के यूपी बोर्ड की परीक्षा में टॉपर बने शिवम कुमार, तनुज विश्वकर्मा को बधाई दी. बाराबंकी की तहसील फतेहपुर के इसरौली गाँव में जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि मैं दो महीने से प्रदेश का दौरा कर रही हूं, लोगों ने हमें अपनी पीड़ा बताई है. किसान कर्ज में डूब रहा है लेकिन सरकार की तरफ से उन्हें कोई मदद नहीं मिली. प्रियंका गांधी ने कहा कि मौजूदा बीजेपी सरकार ने बड़े बड़े वादे जो किए लेकिन कुछ काम नहीं किया. ना तो युवाओं को रोजगार मिल रहा है और ना ही विकास दिखा है.
प्रियंका ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि किसानों की बीमा का लाभ उद्योगपति को मिल रहा है. किसानों का कर्ज माफ करने के लिए सरकार के पास पैसा नहीं है लेकिन उद्योगपतियों का कर्ज माफ करने के लिए पैसा है.
गंगा घाट पर पीएम मोदी के इंटरव्यू पर हमला बोलते हुए प्रियंका गांधी ने आरोप लगाया कि पीएम गंगा घाट पर बैठकर मीडिया को इंटरव्यू तो देते हैं. लेकिन बनारस के किसी गरीब के घर नहीं जाते हैं. यह सरकार चंद पैसे वालों को अपना पूरा बजट न्योछावर कर रही है. उद्योगपतियों को यह सरकार 5000 करोड़ से ज्यादा पैसा मुहैया करा चुकी है. लेकिन किसी गरीब के लिए इस सरकार के मन में कोई भी मानवता नहीं है.