धारा 370 एवं 35ए की समीक्षा का समय आ गया है :राजनाथ सिंह
लखनऊ: गृहमंत्री एवं लखनऊ लोकसभा प्रत्याशी राजनाथ सिंह
शिव शान्ती आश्रम सिंगारनगर के कार्यक्रम में बोलते हुये कहा कि अब समय आ
गया है कि जम्मू कश्मीर में लगी धारा 370 एवं 35ए की समीक्षा की जाये,
डंके की चोट पर कहते हैं कि हम समीक्षा करेंगे। श्री सिंह ने कहा कि हमने
अपना दिल बड़ा किया और जम्मू कश्मीर जाकर दिल खोलकर सबसे वार्ता की, और
जम्मू कश्मीर का हल निकालने के प्रयास किये, अब तक सबसे ज्यादा बार जम्मू
कश्मीर जाने वाला गृहमंत्री हूँ अब वक्त की मांग है कि 370 और 35ए पर
समीक्षा की जाये।
गृहमंत्री ने अपना सम्बोधन प्रारम्भ करते हुये कहा कि आज कार्यक्रम में
एक त्रुटि हो गयी, हमारा देश संत, महात्माओं का सम्मान करने वाला देश है,
हमसे पहले किसी वक्ता ने हमारा नाम पहले लिया जो नही होना चाहिये संत
सांई चाण्डूराम साहिब एवं साईं मोहनलाल जी मंच पर बैठे हैं उनका नाम पहले
लिया जाना चाहिए मेरा अनुरोध है कि ऐसी त्रुटि भविष्य में न की जाये,
हमारे देश की परम्परा रही है कि संत, महात्माओं का नाम पहले फिर किसी
राजा या मंत्री का नाम लिया जाना चाहिए।
आज देश में नक्सलवाद, उग्रवाद, आंकवाद कम हुआ है पहले जवान ज्यादा मरते
थे आतंकवादी, नक्सलवादी कम, लेकिन अब परिदृष्य बदल गया है। नक्सलवाद
सिमटकर पांच-सात जिलों तक समिति हो गया है। पूर्वाेत्तर राज्यों में आज
शांति है इन पांच वर्षों मंे आतंकवाद भी कोई बड़ी वारदात नही घटी यह एक
बड़ी उपलब्धि है।
भारत की शक्ति का विकास हो रहा है हम नभ, जल, थल सब जगह अपनी शक्ति बढ़ा
रहे हैं आज कोई देश हमारे ऊपर आंख उठाकर नही देख सकता, हम किसी को छेड़ते
नही यह हमारा इतिहास गवाह है यह मेरी कमजोरी नही यही हमारी ताकत है।