मोदी के रोड शो के कारण बदला गंगा आरती का समय
वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मेगा रोड शो को देखते हुए बनारस के दशाश्वमेध घाट पर होने वाली शाम की गंगा आरती का समय टल गया। आरती का समय निश्चित होता है , पर गुरुवार को इसे आगे बढ़ा दिया गया। दरअसल, पांच बजकर 20 मिनट पर पीएम बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) गेट पहुंचे थे। वहां उन्होंने बीएचयू के संस्थापक और भारत रत्न पं.मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
पीएम इसके बाद सात किलोमीटर लंबे रोड शो के लिए रवाना हो गए। उस दौरान उनके काफिले में एक और वाहन भी था, जो कि ठीक उनके पीछे चल रहा था। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी उस पर सवार थे।
रोडशो लंका से अस्सी, शिवाला और मदनपुरा होते हुए जब गुजर रहा था, तब इधर घाट पर पीएम का इंतजार हो रहा था। सूत्रों के मुताबिक, गंगा आरती शाम छह बजकर 50 मिनट पर निर्धारित थी, जिसमें पीएम मोदी समेत कई गणमान्य लोगों को शिरकत करनी थी।