नई दिल्ली: राजनीति में अब भाषाई मर्यादा खत्म होती जा रही है और नेता अपने विरोधी नेताओं के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने में भी गुरेज नहीं कर रहे हैं। लोकसभा चुनाव को देखते हुए मकसद है कि वोटरों को कैसे लुभाया जाए इसके लिए चाहे कुछ भी करना पड़े या बोलना पड़े बस मतदाता खुश होने चाहिए। इसी क्रम में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद का मामला सामने आया है।

सलमान खुर्शीद उत्तर प्रदेश की फर्रुखाबाद लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी भी हैं, सलमान के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है दरअसल सलमान ने खुद को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का 'बाप' बताया था। उसी बयान के चलते उनके खिलाफ ये मामला दर्ज हुआ है।

सलमान खुर्शीद ने कहा था, 'योगी जी से कहिए कि रिश्ते में मैं उनका बाप लगता हूं। अब वो उसके लिए क्या कहेंगे कि बेटा बड़ा नकारा निकला। गऊ माता को खाना भी नहीं पूरा पहुंचाता।' सलमान खुर्शीद ने गायों के चारा वितरण में गड़बड़ी का आरोप लगाया था।

सलमान खुर्शीद के बयान पर विश्व हिंदू महासंघ के कार्यकर्ताओं ने पुलिस में तहरीर दी थी, जिसके बाद केस दर्ज किया गया है। उनके खिलाफ फर्रुखाबाद की कोतवाली सदर में मामला दर्ज किया गया है।

गौरतलब है इससे पहले फर्रुखाबाद की जनसभा में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि बाटला हाउस के आतंकियों से सलमान खुर्शीद के क्या संबंध थे?

वहीं सलमान खुर्शीद ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को बटला हाउस मामले पर चर्चा की खुली चुनौती दी थी, योगी द्वारा एक जनसभा के दौरान की गयी टिप्पणी के बारे में पूछने पर खुर्शीद ने कहा था, 'वह जब भी, जहां कहीं भी चाहें, मैं इस मुद्दे पर खुली चर्चा के लिए तैयार हूं।