पंजाब को हराकर बैंगलोर ने लगाई जीत की हैट्रिक
नई दिल्ली: एबी डिविलियर्स के तूफानी अर्धशतक और मार्कस स्टोइनिस के साथ उनकी शतकीय साझेदारी के बाद अंत के ओवरों में शानदार गेंदबाजी की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2019 के 42वें मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब को 17 रनों से हरा दिया। बैंगलोर की यह लगातार तीसरी जीत है और टीम 8 प्वाइंट्स के साथ अंक तालिका में सातवें नंबर पर पहुंच गई है। पंजाब की 11 मैचों में छठी हार है और वह 10 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर मौजूद है।
चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में बैंगलोर ने 203 रन की मजबूत चुनौत पेश की। जवाब में पंजाब की टीम निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 185 रन ही बना सकी। पंजाब के लिए सबसे ज्यादा रन विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन (46) ने बनाए। उन्होंने 28 गेंदों की अपनी पारी में 1 चौका और 5 छक्के जमाए।
उनके अलावा लोकेश राहुल (42), मयंक अग्रवाल (35) डेविड मिलर (24) और क्रिस गेल (23), हरडस विजोएन (0) और रविचंद्रन अश्विन ने 6 रन का योगदान दिया। वहीं, मनदीप सिंह 4 और मुरुगन अश्विन 1 रन बनाकर नाबाद रहे। बैंगलोर के लिए मोइन अली, मार्कस स्टोइनिस, उमेश यादव और नवदीप सैनी ने एक-एक विकेट झटका।
इससे पहले बैंगलोर ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट गंवाकर 202 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। बैंगलोर की ओर से सर्वाधिक रन एबी डिविलियर्स (नाबाद 82) ने बनाए। उन्होंने 44 गेंदों की अपनी पारी में 3 चौके और 7 छक्के लगाए। बैंगलोर ने सधी हुई शुरुआत की। पारी का आगाज करने आए पार्थिव पटेल (43) और कप्तान विराट कोहली (13) ने पहले विकेट के लिए 35 रन की साझेदारी की।
बैंगलोर को पहला झटका कोहली के रूप में चौथे ओवर की पहली गेंद पर लगा। उन्हें मोहम्मद शमी ने पवेलियन की राह दिखाई। वह शमी की गेंद पर बड़ा शॉट मारना चाहते थे लेकिन मनदीप सिंह के हाथों लपके गए। उन्हें शमी के दूसरे में में जीवनदान मिला था मगर वह फाएदान उठाने में नाकाम रहे। कोहली ने 8 गेंदों की पारी में 2 चौके मारे। इसके बाद डिविलियर्स ने पार्थिव (43) के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 36 रन जोड़े।
हालांकि, पार्थिव अर्धशतक जड़ने से चूक गए और 7वें ओवर की दूसरी गेंद पर पवेलियन लौट गए। उन्हें मुरुगन अश्विन ने कप्तान आर अश्विन के हाथों कैच आउट करवाया। उनका विकेट 71 रन के कुल स्कोर पर गिरा। इसके बाद क्रीज पर आए मोइन अली (4) टिककर बल्लेबाजी नहीं कर सके। उन्हें आर अश्विन ने 8वें ओवर की तीसरी गेंद पर बोल्ड कर वापस पवेलियन चलता किया।
बैंगलोर को चौथा झटका अक्षदीप नाथ (3) के तौर पर लगा। उन्हें हरडस विजोएन ने 9वें ओवर की आखिरी गेंद पर अपना शिकार बनाया। वह विजोएन की गेंद पर मनदीप को कैच थमा बैठे। उनका विकेट 81 के कुल स्कोर पर गिरा। यहां से डिविलियर्स और मार्कस स्टोइनिस (नाबाद 46) ने मोर्चा संभाला। चार विकेट गंवाने के बाद मुश्किल में फंसती दिख रही बैंगलोर के लिए डिविलियर्स और स्टोइनिस ने पांचवें विकेट के लिए 121 रन की अविजित साझेदारी कर एक बड़े स्कोर तक पहुंचा दिया।
बैंगलोर ने आखिरी तीन ओवरों में 64 रन बटोरे। डिविलियर्स ने 35 गेंदों अपना अर्धशतक पूरा किया। इस सीजन में यह उनका पांचवां अर्धशतक है। वहीं, शुरू में धीमी गति से बल्लेबाजी करने वाले स्टोइनिस ने तेजी से रन जुटाए। उन्होंने 34 गेंदों पर दो चौके और तीन छक्के मारे। पंजाब के लिए रविचंद्रन अश्विन, हरडस विजोएन, मुरुगन अश्विन और मोहम्मद शमी ने एक-एक विकेट चटकाया।