नई दिल्ली: 2019 लोकसभा चुनाव का असर इस बार बॉलीवुड पर भी देखने को मिल रहा है। ऐसे में बता दें कि मंगलवार को बॉलीवुड एक्टर सनी देओल भाजपा में शामिल हो गए हैं। जिसके बाद ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि वो पंजाब के गुरदासपुर से चुनाव लड़ सकते हैं।

भाजपा में शामिल होने के बाद क्या बोले सनी: बीजेपी में शामिल होने के बाद सनी देओल ने कहा- जैसे मेरे पिता जी ने अटल जी के साथ काम किया और उनको समर्थन दिया। वैसे ही मैं मोदी जी के साथ काम करूंगा और उनको समर्थन दूंगा।

हाल ही में की थी शाह से मुलाकात: दरअसल हाल ही में सनी देओल ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात की थी। जिसकी फोटोज सोशल मीडिया पर आईं थी। इन फोटोज के सामने आने के बाद से ही उनके पार्टी में शामिल होने के कयास लगाए जा रहे थे।

देओल परिवार से हेमा भी हैं मथुरा से प्रत्याशी: गौरतलब है कि देओल परिवार से हेमा मालिनी पहले ही भाजपा की ओर से मथुरा से प्रत्याशी हैं। बता दें कि 2014 में मथुरा से हेमा मालिनी ने ही जीत दर्ज की थी। उन्होंने लोकदल के जयंत चौधरी को करीब 3 लाख वोटों से हराया था।

चुनाव का बॉलीवुड कनेक्शन: बता दें कि इस लोकसभा चुनाव का बॉलीवुड कनेक्शन काफी तगड़ा देखने को मिल रहा है। सनी देओल के अलावा कांग्रेस ने मुंबई से उर्मिला मातोंडकर, बीजेपी की ओर से रामपुर से जया प्रदा और मथुरा से हेमा मालिनी पहले ही मैदान में हैं।