CJI के मामले को षड्यंत्र बताने वाले वकील को सुप्रीम कोर्ट ने भेजा नोटिस
नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने वकील उत्सव बैंस को नोटिस जारी करते हुए उस मामले में स्पष्टीकरण देने को कहा है जिसमें उन्होंने दावा किया गया था कि चीफ जस्टिस रंजन गोगोई को यौन उत्पीड़न के आरोपों में फंसाने का षड्यंत्र रचा गया है। जस्टिस अरुण मिश्रा, जस्टिस रोहिंटन फली नरीमन और दीपक गुप्ता की बेंच ने उत्सव बैंस को नोटिस जारी करते हुए सुनवाई के लिए बुधवार का दिन तय किया।
साथ ही बेंच ने उत्सव बैंस को 24 अप्रैल से पहले पेश होने को भी कहा है। बेंच ने यह बात उस मामले की सुनवाई करते हुए कही जिसमें चीफ जस्टिस गोगोई के खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। एएनआई के अनुसार यह आरोप एक महिला ने लगाया है जो पूर्व में सुप्रीम कोर्ट की कर्मचारी रह चुकी है।
इस मामले पर वकील उत्सव बैंस ने एक हलफनामा दायर करते हुए कहा था कि चीफ जस्टिस को पद से इस्तीफा दिलाने के लिए बड़ा षड्यंत्र रचा जा रहा है। बैंस ने दावा किया है कि महिला ने पहले उनसे केस लेने के लिए संपर्क किया था। बैंस ने केस में कमियों को देखते हुए इसे लेने से मना कर दिया। इसके बाद उन्हें 50 लाख रुपये दिये जाने की भी पेशकश हुई जो बढ़कर 1.50 करोड़ तक हो गई थी।
मामले की ‘न्यायपालिका की स्वतंत्रता से जुड़े अति महत्वपूर्ण’ विषय के तौर पर सुनवाई की जा रही है। वकील ने सोमवार को शपथपत्र दायर किया था। इससे पहले शनिवार को अप्रत्याशित सुनवाई हुई थी जिसमें चीफ जस्टिस ने कहा था कि इन आरोपों के पीछे एक बड़ा षड्यंत्र है।