मायावती लेकर जयाप्रदा का विवादित बयान, केस दर्ज
नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2019 में अमर्यादित भाषा के कई मामले सामने आ चुके हैं। सपा सांसद आजम खान और सपा से भाजपा में शामिल हुई जयाप्रदा की बयानबयाजी ने अलग ध्यान खींचा है। आजम खान के बयान के बाद अब जयाप्रदा ने भी विवादित बयान दिया है।रामपुर जिले से भाजपा के टिकट पर लोकसभा सांसद उम्मीदवार जयाप्रदा पर उनके एक बयान के चलते असंज्ञेय अपराध की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है।
जयाप्रदा का कहना है कि आजम खान ने मेरे खिलाफ जो टिप्पणी की है, उसे देखते हुए मायावती जी आपको सोचना चाहिए, उनकी एक्स-रे जैसी आंखे आपके ऊपर भी कहां-कहां डाल कर देखेंगी। उनके इस मामले को लेक उनपर केस दर्ज हो गया है।
गौरतलब है कि बीते 14 अप्रैल को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की उम्मीदवार जयाप्रदा को लेकर आजम खान ने अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया था। जिसके बाद चुनाव आयोग उनेक खिलाफ सख्ती दिखाते हुए आजम खान के चुनाव प्रचार करने पर 72 घंटे की रोक लगा दी थी। इस प्रतिबंध के बाद आजम खान ने एक बयान में कहा था कि उनके साथ एक आतंकवादी और एक अपराधी की तरह बर्ताव किया जा रहा है।