चित्तौड़गढ़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पार्टी पर खूब निशाना साधा। प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों से पूछा कि आप ऐसा भारत देखना चाहते हैं जो पाकिस्तान को मुहतोड़ जवाब दे या फिर ऐसा भारत जो उसके सामने झुक जाए। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी देश को मजबूत करती है जबकि कांग्रेस पार्टी भारत को कमजोर करने का काम करती है।

प्रधानमंत्री ने चित्तौड़गढ़ में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ' आप कैसा भारत देखना चाहते हैं, जो पाक को जवाब दे या ऐसा भारत जो उनके सामने झुक जाए? एक ऐसा भारत जो आतंकवादियों को कड़ा जवाब देता है या एक भारत जो आतंकवादी हमलों के बाद मौन धारण करके बैठ जाता है। एक कांग्रेस जो देश को कमजोर करती है या एक भाजपा जो इसे मजबूत करती है।'

पीएम ने इसके साथ ही कहा कि कांग्रेस ने वोट बैंक की राजनीति के लिए सत्ता को अपनी तिजोरी भरने का माध्यम बनाया। उन्होंने कहा कि देश को विश्वास है कि मोदी खुद पर वार झेल सकता है लेकिन देश को कभी झुकने नहीं दे सकता।

इस दौरान पीएम ने कहा कि पूरे देश में जो बीजेपी की लहर चल रही है,वह राजस्थान में भी दिख रही है, राजस्थान का एक एक साथी इस चौकीदार के साथ चट्टान की तरह खड़ा रहा है। उन्होंने इसके साथ ही कहा कि हिंदुस्तान का हर नागरिक इस चुनाव को अपनी जिम्मेदारी मानकर चल रहा है। पीएम ने कहा कि देश का उज्जवल भविष्य चाहने वाले नागरिक ही यह चुनाव लड़ रहे हैं।

गौरतलब है कि राजस्थान की 25 लोकसभा सीट पर दो चरणों में वोट डाले जाएंगे। पहला चरण का मतदान 29 अप्रैल जबकि दूसरे चरण के वोट 6 मई को डाले जाएंगे।