राजस्थान में PM बोले, 1971 में मोदी होता तो?
बाड़मेर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के बाड़मेर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमने आतंकियों के मन में डर पैदा किया है। हमने पाकिस्तान की सारी हेकड़ी निकाल दी है। उसे कटोरा लेकर दुनियाभर घूमने के लिए मजबूर कर दिया है। आपको सबको लगता है मैंने ठीक किया, लेकिन कांग्रेस और सबके साथियों को लगता है कि ठीक नहीं किया।
पीएम मोदी ने कहा, '1971 में हमारे सैनिकों की बहादुरी के कारण पाकिस्तान का एक बड़ा हिस्सा हमारे कब्जे में आ गया, 90,000 पाकिस्तानी सैनिक हमारी हिरासत में थे लेकिन उसके बाद शिमला में क्या हुआ, सरकार ने टेबल पर सब गंवा दिया जो जवान जीतकर लाए थे। अगर उस समय मोदी होता तो?'
उन्होंने कहा कि तब 90 हजार सैनिक भी वापस कर दिए और सारी जमीन भी। वो सुनहरा मौका था जम्मू-कश्मीर की समस्या को हल करने का, घुसपैठ की समस्या को हल करने का, लेकिन कांग्रेस ने मौका गंवा दिया।'
मोदी ने कहा, 'भारत ने पाकिस्तान की धमकियों से डरने की नीति को छोड़ दिया है। हर दूसरे दिन वे कहते थे, 'हमारे पास परमाणु बटन है, हमारे पास परमाणु बटन है'… फिर हमारे पास क्या है? क्या हमने इसे दिवाली के लिए रखा है?'