मसाबा गुप्ता ने विद्यार्थियों को बताईं फैशन डिज़ाइनिंग के बारीकियां
लखनऊ: आईटीएम इंस्टिट्यूट ऑफ़ डिज़ाइन एंड मीडिया ने लखनऊ के उभरते डिज़ाइनर्स लिए 'design rendezevous' के नाम से एक वर्कशॉप का आयोजन किया, इसमें विभिन्न परस्पर संवादत्मक और रोचक सत्र शामिल थे| वर्कशॉप साथ फैशन डिज़ाइनर मसाबा गुप्ता द्वारा एक पोर्टफोलियो स्क्रीनिंग सेशन सञ्चालन किया गया | उन्होंने फैशन डिज़ाइन के इच्छुक विद्यार्थियों के पोर्टफोलियो की जांच की और 50 पोर्टफोलियो में से 10 किया|
वर्कशॉप का अंचलान दिव्या बिंद्रा, हेड, सीनियर फैकल्टी इंटीरियर डिज़ाइन आईटीएम , सबनीत अरोड़ा , फैशन स्टाइलिस्ट , लखनऊ, नितिन निगडे, प्रोफ़ेसर , विसियल कम्युनिकेशन एंड एनीमेशन, आईटीएम -आईडीएम, अदिति रस्तोगी ने किया|
इस अवसर पर नितिन पुचा, सीईओ , आईटीएम ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स ने कहा, हमें उम्मीद है कि इस वर्कशॉप से यहाँ उपस्थित सभी विद्यार्थियों को मदद मिली होगी | इसके माध्यम से हम डिज़ाइन इंडस्ट्री के बारे में ज्ञान और जानकारियां उपलब्ध कराने में सक्षम हुए हैं| हम भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने का प्रयास करते रहेंगे, ताकि डिज़ाइनर बनने के इच्छुक लोगों किया जा सके और इस सम्बन्ध में उन्हें जानकारी उपलब्ध कराई जा सके |
इस वर्कशॉप से जागरूकता फ़ैलाने और डिज़ाइन इंडस्ट्री के बारे में जानकारी प्रदान करने में मदद मिली| साथ ही विद्यार्थियों को इस इंडस्ट्री द्वारा पेश किये वाले ढेरों करियर विकल्पों के बारे में भी पता चला| यह डिज़ाइन में करियर बनाने के इच्छुक विद्यार्थियों के लिए अपनी जगह बनाने और पैसे कमाने के बारे में जान्ने का एक बेहतरीन अवसर था |